उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की आपात बैठक कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की अध्यक्षता में दिनांक 07.01.2023 को सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, डॉ. विनोद यादव, श्री सचिन दवे, श्री संजय नाहर, श्रीमती ममता बैंडवाल, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. पी. के. वर्मा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. स्मिता भवालकर, डॉ. शशिप्रभा जैन, डॉ. राघवेन्द्रपाल सिंह, डॉ. हर्षा क्षीरसागर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे।
आज आयोजित हुई कार्यपरिषद की बैठक में दिनांक 03.11.2022 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई।
अवर सचिव म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के पत्र के तारतम्य में बजट के पुनर्नियोजन एवं अंतरण की प्रक्रिया किये जाने की कार्यपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई । कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक ने आभार व्यक्त किया।
Comments