गांधी जी की पुण्यतिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय में होगा भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर विशिष्ट व्याख्यान
गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, मौन श्रद्धांजलि और उनके प्रिय भजनों की प्रस्तुति की जाएगी
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में गांधी जी की पुण्यतिथि पर भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 30 जनवरी 2023, सोमवार को प्रातः काल 10 : 45 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर में सम्पन्न होगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल, जबलपुर होंगे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डा प्रशांत पुराणिक होंगे। यह जानकारी देते हुए कुलानुशासक एवं गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा और विद्यार्थी कल्याण विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर पुस्तकालय प्रांगण में सामूहिक मौन धारण कर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से मद्य निषेध पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत कला पथक दल द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों एवं नशा मुक्ति गीत की प्रस्तुति की जाएगी।
Comments