Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

भौतिकी अध्ययनशाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर व्याख्यान एवं अकादमिक भ्रमण का आयोजन

उज्जैन । आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को भौतिकी अध्ययन शाला , विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में फिजिक्स क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । विभाग के छात्र चंदू बटरेड्डी द्वारा सर सी. वी. रमन के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे ने कहा कि नवाचार, अनुसंधान, आविष्कार मानवता के विकास में सहायक होते हैं, अतः विद्यार्थियों को सदैव समाज के कल्याण के लिए चिन्तनशील रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से विक्रम महोत्सव के बारे में जानकारी साझा की तथा सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक आचार्य वराहमिहिर के खगोल विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर आचार्य वराहमिहिर के मूर्तिशिल्प पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन वैष्णवी यादव द्वारा किया गया । \ भौतिकी अध्ययनशाला में कार्यक्रम के पश्चात विभाग के सभी छात्र छात्राओं के लिए एस ओ ई टी - स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अकादमिक भ्रमण का आयोजन किया गय...

शिक्षा में भारतीय ज्ञान - विज्ञान को पढाया जाना अत्यंत आवश्यक - कुलपति प्रो पांडेय

वैश्विक नेतृत्व और रोजगार कौशल के लिए विज्ञान पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न राष्ट्रीय विज्ञान दिवस - 28 फरवरी 2023 के अवसर पर मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। दिनांक 28 फरवरी 2023 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था वैश्विक नेतृत्व और रोजगार कौशल के लिए विज्ञान। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि उज्जैन संस्कृति और कला की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उज्जैन शिक्षा की भी नगरी है। यहीं पर सांदीपनि आश्रम में भगवान कृष्ण ने 16 कलाओं और 64 विद्याओं को सीखा था। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में उज्जैन ही वह स्थान है जो सूर्य के ठीक नीचे स्थित है। यहां पर वेधशाला भी है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारत विश्व गुरु था और यहां पर नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय हुआ करते थे। बाद में मुगलो...

जी 20 में भारत की अध्यक्षता के अवसर पर व्याख्यान, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

विक्रम विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर सरिता का आयोजन सम्पन्न उज्जैन । विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली, संयुक्त तत्वावधान में जी 20 में भारत की अध्यक्षता के अवसर पर व्याख्यान, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ सुर सरिता का आयोजन दिनांक 27 फरवरी को हुआ। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सौजन्य से विदेशी छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विविधता से अवगत कराने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायिका डॉक्टर आभा चौरसिया तथा डॉ विभा चौरसिया, इंदौर ने गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उद्घाटन में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विदेशी छात्रों को भारत की संस्कृति तथा सभ्यता से अवगत कराने हेतु ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् भारत का आदर्श सूत्र रहा है। भारत द्वारा जी 20 की अध्यक्षता से एक नए युग का आरंभ हो गया है। कुलपति जी ने तंजानिया के छात्र होना मे...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर निटर की अभिनव पहल

भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल का एप्लाइड साइंस बिभाग देश क़े प्रमुख प्राचीन एवं आधुनिक भारतीय वैज्ञानिकों एवं गणितज्ञों क़े जीवन एवं उनके द्वारा की गयी महवपूर्ण अनुसन्धान कार्य को संकलित करेगा। निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी क़े अनुसार भारतीय प्राचीन वैज्ञानिकों एवं उनके अनुसन्धान कार्य जो आधुनिक युग की खोजों का आधार बने के बारे मे आज भी हम बहुत कम जानते है। निटर परिसर में शीघ्र ही देश क़े इन सभी वैज्ञानिकों क़े अतुल्य योगदान को सहेजा जायेगा जिससे देश भर से आने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तक समृद्ध भारतीय ज्ञान परंपरा पहुँच सके । आज जब हम इन सभी क़े बारे पढ़ते हैं तो हम स्वयं अपने इतिहास पर गौरवान्वित एवं आश्चर्यचकित भी होते हैं। एप्लाइड साइंस बिभाग क़े हेड प्रो पी क़े पुरोहित क़े अनुसार इन वैज्ञानिकों क़े अनुसन्धान एवं जीवन दर्शन पर एक स्थायी दीर्घा का निर्माण किया जा रहा हे उनमे प्रमुखतः भास्कराचार्य, आर्यभट्ट, श्रीनिवास रामानुजन, बौधायन, वराहमिहिर, श्रीधराचार्य, महर्षि नागार्जुन, आचार्य सुश्रुत,महर्षि कणाद, ऋषि पतंजलि, ऋषि ब्रह्मगुप्त, डॉ शांति स्वरुप भटनागर, महर्षि चरक, महर्षि व...

शैक्षणिक संस्थानों का सर्वांगीण विकास आपसी ताल-मेल और संसाधनों के आदान प्रदान से संभव- कुलपति प्रोफेसर पांडेय

  उज्जैन। दिनांक 26 फरवरी 2013 को विक्रम विश्वविद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के मध्य एम.ओ.यू. संपन्न हुआ, जिसमें दोनों संस्थानों के मध्य छात्र विनिमयन कार्यक्रम, संगोष्ठी और शिक्षा को लाभान्वित करने वाले माध्यमों की निरंतरता बनाये रखना तय किया गया। दिनांक 26 फरवरी 2013 को विक्रम विश्वविद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के मध्य एमओयू संपन्न हुआ, जिसमें दोनों संस्थानों के मध्य छात्र विनिमयन कार्यक्रम, संगोष्ठी और शिक्षा को लाभान्वित करने वाले माध्यमों की निरंतरता बनाये रखना तय किया गया। छात्र विनिमयन के तहत विश्वविद्यालय में आईं रीवा महाविद्यालय की छात्राओं  को सम्बोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहां कि विक्रम विश्वविद्यालय का सृजन-जगतगुरु श्री कृष्ण के यशस्वी आचार्य महर्षि सान्दीपनि और सम्राट विक्रमादित्य की कर्मभूमि उज्जैन के इस विद्यानगरी के वैभव को पुनः प्रतिष्ठापित करने के उद्देश्य से 1956 में हुआ था और यह मध्यप्रदेश के सबसे प्रसिद्ध एवं प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है। यह विश्वविद्यालय प्राकृतिक सुन्दरता...

प्लास्टिक स्वयं में एक समस्या नहीं, उसका दुरुपयोग और यथोचित प्रबंधन का अभाव एक समस्या है - कुलपति प्रो पांडेय

जबलपुर के हितकारिणी महाविद्यालय में प्लास्टिक उपयोग एवं दुरुपयोग विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित जबलपुर के हितकारिणी महाविद्यालय में प्लास्टिक उपयोग एवं दुरुपयोग विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए। अपने वक्तव्य में कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि भारत से एक साल में लगभग 3.3 मैट्रिक मिलियन टन प्लास्टिक वेस्ट जनरेट होता है, रोज लगभग 9,200 टन प्लास्टिक वेस्ट जनरेट होता है। अतः भारत में प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन एक अत्यंत गंभीर और महत्वपूर्ण विषय है। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक, उत्पादों को पानी और नमी से बचाता है, वह हल्का होता है, अधिक टिकाऊ और कई विकल्पों की तुलना में अधिक सस्ता होता है। इसीलिए यह कहना अनुचित नहीं होगा कि प्लास्टिक स्वयं में एक समस्या नहीं है, बल्कि उसका दुरुपयोग और उसके यथोचित प्रबंधन का अभाव एक समस्या है। अगर आबादी द्वारा फेंके जाने वाले कचरे का निस...

राष्ट्रीय मातृशक्ति सम्मान समारोह 5 मार्च को इंदौर में होगा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत छठवां राष्ट्रीय मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षक संघ चेतना द्वारा आगामी 5 मार्च रविवार को दोपहर में श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति, 11 रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग के शिवाजी भवन इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है । यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नारी शक्ति का सम्मान राष्ट्र का सम्मान होता है इसीलिए प्रतिवर्ष इंदौर से प्रारंभ होकर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, जयपुर, पुणे, मुंबई, झाबुआ आदि स्थानों पर संस्था द्वारा भव्य समारोह आयोजित किए गए हैं । इस वर्ष का समारोह में राष्ट्रीय संगोष्ठी नारी कल आज और कल विषय पर विद्वान वक्ता एवं अतिथि विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं इंदौर से लगातार सांसद रही मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है साथ ही संपूर्ण देश से 75 साहित्यकार विद्वान समाजसेवी महिला शक्ति को सम्मान हेतु चयनित किया गया है जिनको इंदौर के माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी के मुख्य आतिथ्य में अतिथियों एवं संस्था के पदाधिक...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूलभावना एवं सिद्धान्तों के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं अद्यतन किया जाएगा - कुलपति प्रो पांडेय

स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के परिपालन में जारी स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में लागू करवाने के संबंध में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों, अध्ययन मण्डल के अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों की बैठक दिनांक 24 फरवरी को माधव भवन स्थित शलाका दीर्घा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क पर बिन्दुवार विचार-विमर्श हुआ। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विगत वर्ष से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमों को पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप बनाने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूलभावना एवं सिद्धान्तों के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं उन्हें अद्यतन किया जाएगा। बैठक में पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेम...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार