विक्रम विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर सरिता का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली, संयुक्त तत्वावधान में जी 20 में भारत की अध्यक्षता के अवसर पर व्याख्यान, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ सुर सरिता का आयोजन दिनांक 27 फरवरी को हुआ। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सौजन्य से विदेशी छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विविधता से अवगत कराने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायिका डॉक्टर आभा चौरसिया तथा डॉ विभा चौरसिया, इंदौर ने गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के उद्घाटन में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने विदेशी छात्रों को भारत की संस्कृति तथा सभ्यता से अवगत कराने हेतु ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् भारत का आदर्श सूत्र रहा है। भारत द्वारा जी 20 की अध्यक्षता से एक नए युग का आरंभ हो गया है।
कुलपति जी ने तंजानिया के छात्र होना मेनी, सूडान के छात्र मोहम्मद अब्दुल्ला तथा बोत्सवाना की छात्रा प्रिंसेस सुवन का स्वागत किया तथा उन्हें भारत और विक्रम विश्वविद्यालय में आने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा, विदेशी मामलों की जानकार प्रो दीपिका गुप्ता एवं समन्वयक डॉ वीरेंद्र चावरे ने जी 20 मे भारत की अध्यक्षता के सम्बंध में विचार व्यक्त किए।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidHfLR9tlAjjEL7FSJet3N4oHSP0F8vo0H8uKNj5xyOBwvlc6Hq7R8rGU4x8yIO2QjaV1xfxxCzm4yjdB07TwUAqRMDBy9LRvdfI-5rXK5uHnCRSAaS6LTgD_u3HLxJEoZ5RWyumvsSAm-diOGalzeILXIJvvZx0gEOzIm_xyelpNeFRtReMQFnhYN/w640-h334/WhatsApp%20Image%202023-02-27%20at%207.13.52%20PM.jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiybvABNUgGYh7jAEnuCqcoVTF3dk-7bZfbcJKhVRju0A7DE-6dWEn_lE-MP20N630Vo1ENr-XoG1rzn4MvPqdk4ydoiO5FWABwDTcywmEISBMhfCxdmz0gQpbqxnkeyPTO3jjvP2DGoh0N0Jmp3tLfAhS34pri6rJNVRRRDxrY2ZwSYBTl03cJJubz/w640-h426/WhatsApp%20Image%202023-02-27%20at%207.43.40%20PM.jpeg)
आयोजन में डॉक्टर कायनात तंवर, डॉक्टर जगदीश चन्द्र शर्मा, डॉ वीरेंद्र चावरे, डॉ दीपा द्विवेदी, डॉ राज बोरिया, डॉ कमल बुनकर, डॉक्टर कनिया मेड़ा, डॉ सलिल सिंह, डॉ प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ नेहा माथुर, डॉ परिमिता सिंह, डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ टीना यादव सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन ईशी पाराशर ने किया तथा आभार डॉ आशीष मेहता ने व्यक्त किया।
Comments