राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूलभावना एवं सिद्धान्तों के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं अद्यतन किया जाएगा - कुलपति प्रो पांडेय
स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के परिपालन में जारी स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में लागू करवाने के संबंध में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों, अध्ययन मण्डल के अध्यक्षों, विभागाध्यक्षों तथा अधिकारियों की बैठक दिनांक 24 फरवरी को माधव भवन स्थित शलाका दीर्घा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क पर बिन्दुवार विचार-विमर्श हुआ। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विगत वर्ष से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमों को पाठ्यचर्या तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप बनाने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूलभावना एवं सिद्धान्तों के अनुरूप पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं उन्हें अद्यतन किया जाएगा।

Comments