अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत छठवां राष्ट्रीय मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षक संघ चेतना द्वारा आगामी 5 मार्च रविवार को दोपहर में श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति, 11 रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग के शिवाजी भवन इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है ।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नारी शक्ति का सम्मान राष्ट्र का सम्मान होता है इसीलिए प्रतिवर्ष इंदौर से प्रारंभ होकर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, जयपुर, पुणे, मुंबई, झाबुआ आदि स्थानों पर संस्था द्वारा भव्य समारोह आयोजित किए गए हैं । इस वर्ष का समारोह में राष्ट्रीय संगोष्ठी नारी कल आज और कल विषय पर विद्वान वक्ता एवं अतिथि विचार व्यक्त करेंगे।
समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं इंदौर से लगातार सांसद रही मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है साथ ही संपूर्ण देश से 75 साहित्यकार विद्वान समाजसेवी महिला शक्ति को सम्मान हेतु चयनित किया गया है जिनको इंदौर के माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी के मुख्य आतिथ्य में अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में विशेष रुप से 5 प्रदेशों की प्रमुख पदाधिकारियों को भारत माता राष्ट्र रतन अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में कल बैठक इंदौर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित की गई जिसमें संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं संयोजक श्रीमती शैली भागवत राष्ट्रीय सचिव एवं सहसंयोजक श्रीमती संगीता केसवानी पंजीयन प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ कृष्णा जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर योगिता मैनन जिला अध्यक्ष, श्रीमती गीता बिलोरिया एवं जिला सचिव सीमा पालीवाल आदि ने उपस्थित होकर आगामी समारोह की कार्य योजना एवं व्यवस्था संबंधी विचार व्यक्त किए। बैठक के पश्चात श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री प्रोफेसर सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments