Skip to main content

प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने विकास यात्रा के दौरान करोड़ों रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

उज्जैन 17 फरवरी। वित्त, सांख्यिकी एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार 17 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ।

पंचकर्म वेलनेस सेन्टर का शुभारम्भ

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनता की सेवा के लिये समर्पित आयुर्वेद चिकित्सालय एवं पंचकर्म वेलनेस सेन्टर का शुभारम्भ किया। सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय से उक्त संस्था का विस्तारीकरण में अहम भूमिका निभाई है, उन सबको बधाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष जब-जब जनप्रतिनिधियों ने विकास के मामले में कोई प्रस्ताव दिया, उन प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया है, तभी आज इतने सारे विकास कार्य एवं भूमि पूजन हुए हैं। संस्था की प्रगति के साथ-साथ विकास के कामों को हम सब मिलकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान कई मामलों से है। विक्रमादित्य के नवरत्नों में धन्वंतरि का भी नाम आता है। निरोगी काया कैसे बनी रहे, इसमें योग एवं आयुर्वेद का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ.यादव ने कहा कि आयुर्वेद महाविद्यालय सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के विकास को आगे बढ़ाने में सब जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने भारत सरकार एवं मप्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब-जब संस्था के प्रस्ताव आये हैं, सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये। विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि जनप्रतिनिधि अगर मन में ठान लें तो काम अनिवार्य रूप से होंगे। उन्होंने कहा कि एलएनटी कंपनी के सीएसआर फण्ड की राशि से एक करोड़ 22 लाख रुपये के अनुदान से पंचकर्म सेन्टर बनाये जाने का उल्लेख करते हुए विशेष सुविधाओं के लिये शुल्क लिये जाने की बात कही तथा पूर्व से संचालित सुविधाओं में बढ़ोत्री करने का अनुरोध किया। महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी ने भी सभा को सम्बोधित किया। अतिथियों ने संस्था में पदस्थ डॉ.राकेश निम्जे को सूत्रनेति योग के लिये विश्व रिकार्ड बनाने हेतु उनका सम्मान किया।

प्रदेश की तीसरी खुली जेल उज्जैन में बनेगी

अतिथियों ने भैरवगढ़ जेल परिसर में 20 बन्दियों की क्षमता की आई टाइप आवास गृह का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह खुली जेल प्रदेश की तीसरी खुली जेल उज्जैन में बनेगी। तीन करोड़ 25 लाख 48 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि खुली जेल के कैदियों के लिये कुछ शासन द्वारा मापदण्ड तय किये गये हैं। सरकार की इस पर सराहनीय पहल है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये कि वे खुली जेल आई टाइप के आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता से निर्माण किया जाये। जेल अधीक्षक श्रीमती उषा राज ने स्वागत भाषण देते हुए खुली जेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


तीन करोड़ रु. की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

अतिथियों ने वार्ड-4 उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में नक्षत्र वाटिका से पंचमुखी हनुमान मन्दिर तक तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फोरलेन सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विकास यात्रा में माला पहनने के लिये नहीं निकाली जा रही है, जबकि सरकार द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यों एवं किये गये लोकार्पण कार्यों और शासन की महत्वांक्षी योजनाओं का हितग्राहियों को दिये गये लाभ के बारे में जानकारी चौपाल के माध्यम से दिये जाने का काम किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान ही यह भी जनता को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को पक्के मकान बनाकर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारा उज्जैन बदल रहा है। उज्जैन से दो फोरलेन राजमार्ग आ रहे हैं। उद्योग खोले जा रहे हैं। कुल मिलाकर विकास के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किये जा रहे हैं। महाकाल लोक के निर्माण से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि क्षेत्रवासियों को सड़क निर्माण से लाभ होगा।

लालपुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा

अतिथियों ने लालपुर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत स्वीकृत 20 लाख रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके बाद अतिथियों ने लालपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। रेलवे ओवरब्रिज 25 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्माण कार्य होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि जनता के अटूट विश्वास से सरकार के द्वारा विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। आज शुक्रवार 17 फरवरी को करोड़ों रुपये के विकास एवं लोकार्पण के कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव की गलियां सीसी रोड से बनी हुई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें, राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग की सड़कों का देश के साथ-साथ प्रदेश में जाल बिछा हुआ है। चौबीस घंटे विद्युत प्रदाय हो रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रही है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क पांच लाख रुपये तक का इलाज हो रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में एक के बाद एक पुलों का निर्माण हो रहा है। चाहे उद्योग के क्षेत्र हो या मेडिकल डिवाइस हो, आध्यात्मिक, सड़क, फोरलेन, जिधर देखो उधर उज्जैन का कायाकल्प हो रहा है। अदभुत काम हो रहे हैं। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री विवेक जोशी, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव आदि ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए विकास यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस लाइन में नये शाला भवन का लोकार्पण किया

अतिथियों ने एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-1 नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि छात्र नवीन शाला भवन में शिक्षा ग्रहण कर अपने शहर, प्रदेश, देश और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने नवीन शाला भवन के लोकार्पण होने पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपस्थितों से कहा कि कल शिवरात्रि होने पर 21 लाख दीये लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनने जा रहा है। इसलिये वे अपने-अपने घरों पर दीप जलायें। उन्होंने विक्रमोत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए नवीन भवन के निर्माण पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई के लक्ष्य को निर्धारित कर ईमानदारी से विद्याध्ययन कर आगे बढ़ें।

इस अवसर पर पूर्व विधायकद्वय श्री रोड़मल राठौर, श्री राजेन्द्र भारती, सर्वश्री विवेक जोशी,  जिला पंचायत सदस्य शोभाराम मालवीय, जगदीश अग्रवाल, वीरेंद्र कावड़िया, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, इकबाल सिंह गांधी, ओम जैन, सोनू गेहलोत, उमेश सेंगर, सत्यनारायण खोईवाल, रमेशचंद्र शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, परेश कुलकर्णी, गब्बर भाटी, पप्पू पठान, मुकेश यादव, श्रीमती मीना जोनवाल, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला सहित क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे।








Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...