उज्जैन। आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को भौतिकी अध्ययन शाला , विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में फिजिक्स क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । विभाग के छात्र चंदू बटरेड्डी द्वारा सर सी. वी. रमन के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति दुबे ने कहा कि नवाचार, अनुसंधान, आविष्कार मानवता के विकास में सहायक होते हैं, अतः विद्यार्थियों को सदैव समाज के कल्याण के लिए चिन्तनशील रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से विक्रम महोत्सव के बारे में जानकारी साझा की तथा सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक आचार्य वराहमिहिर के खगोल विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर आचार्य वराहमिहिर के मूर्तिशिल्प पर माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन वैष्णवी यादव द्वारा किया गया । \
भौतिकी अध्ययनशाला में कार्यक्रम के पश्चात विभाग के सभी छात्र छात्राओं के लिए एस ओ ई टी - स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अकादमिक भ्रमण का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने वहाँ की नेटवर्किंग, इलेक्ट्रॉनिक ,इलेक्ट्रिल , डिजिटल कम्युनिकेशन आदि प्रयोगशालाओं तथा कार्यशाला का भ्रमण किया । इन प्रयोगशालाओं के सभी उपकरणों की कार्य पद्धति का विवरण एस ओ ई टी विभाग के शिक्षक योगेश पाटीदार एवं शिवम शर्मा द्वारा दिया गया।
आयोजन के अन्त में डॉ गणपत अहिरवार ने अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक डा. डी. डी. बेदिया के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में सभी छात्र - छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षक डॉ रत्ना अग्रवाल, डॉ अपूर्वा मुले , डॉ प्रिया दुबे, डॉ कमल जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments