उज्जैन। स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति मर्यादित द्वारा कॉसमॉस मॉल नानाखेड़ा, उज्जैन में 25-26 मार्च 2023 को दो दिवसीय मेला लगाया गया जिसका उद्घाटन महापौर श्री मुकेश टटवालजी, श्री मती रंजना झा (अयाची फाउंडेशन ), श्री पी.के. झा (चीफ जनरल मैनेजर (एनएसआईसी अहमदाबाद), डॉ. प्रीति गायकवाड़ (फॉरेंसिक ऑफिसर उज्जैन), श्री विनोद व्यास (डिप्टी जनरल मैनेजर (एनएसआईसी इंदौर ) , श्री हेमंत श्रीवास्तव (ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया मक्सी रोड उज्जैन) , श्री अतुल वाजपेयी (जिला व्यापार उद्योग केंद्र), श्रीमती माया बदेका ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन करके किया।
मेंले में 50 उत्कृष्ट क्वालिटी के स्टाल लगाए गए । जिसमें महेश्वरी साड़ीस , सिल्क सूती सूट्स , टेरा कोटा, बैग्स , आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स , बाघ प्रिंट , याबू , अजरक की साड़िया , एम्ब्रायडरी सुट्स , हैंडीक्राफ्ट्स , डेकोरेटिव आइटम्स , ज्वेलरी रखे गए है ।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया गया है । (एनएसआईसी )एवं (एमएसएमई) के मेलो से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई ।
Comments