आयुष सी.एच.ओ. का प्रशिक्षण शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय उज्जैन में धन्वंतरि पूजन के साथ प्रारंभ
उज्जैन। संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत् आयुष सी.एच.ओ. का प्रशिक्षण शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय उज्जैन में गुरुवार को धन्वंतरि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ है। संस्था के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि संभाग में पदस्थ समस्त आयुष कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों के कौशल उन्नयन एवं आयुष पद्धति के विकास हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न चिकित्सा संबंधी विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे। साथ ही महाविद्यालयीन चिकित्सालय में संचालित ओ.पी.डी. एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा उपक्रमों द्वारा जीवंत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार निमजे तथा सहायक नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन सराफ के निर्देशन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चिकित्सालय के आर.एम.ओ. एवं सहा. प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. हेमन्त मालवीय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेटरों के माध्यम आयुष चिकित्सा पद्धति के उन्नयन एवं आयुष चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा संचालनालय आयुष मप्र के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि 21 मार्च तक जारी रहेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक, एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ओ. पी. व्यास, डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. योगेश वाणे, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ अनिल पांडेय, डॉ. सतराम कुमावत, डॉ कामिनी नागराज, डॉ. शशिलता मालवीय, अजय चौधरी, अमित खंडेलवाल, आशा पांडेय, आशीष सोलंकी, घनश्याम बैरागी, नदीम खान और अन्य चिकित्सालयीन कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments