Ram Navami 2023 :
■ राम नवमी पर इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत,
■ मिलेगा अद्भुत योग का लाभ
● आइए, जानते हैं राम नवमी पर किन राशियों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे.
इस वर्ष गुरुवार, 30 मार्च 2023 को श्री राम नवमी का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन भगवान राम के साथ मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हिंदू धर्म में राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व है. इस साल राम नवमी पर अत्यंत दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. जो कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. इन शुभ योग के संयोग से तीन राशियों के धन, व्यापार, नौकरी और भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. श्रीराम और श्रीबजरंगबली की इन पर कृपा बरसेगी.
● आइए जानते हैं राम नवमी पर किन राशियों की किस्मत के ताले खुल जाएंगे.
राम नवमी 2023 शुभ योग का संयोग (Ram Navami 2023 Shubh sanyog)
महान संत वाल्मीकि जी के अनुसार श्रीराम का जन्म कर्क लग्न, अभिजीत मुहूर्त, सूर्य, मंगल, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह के विशेष योग में हुआ था.
इस साल राम नवमी पर सूर्य, बुध और गुरु मीन राशि में, शनि कुंभ में, शुक्र और राहु मेष राशि में विराजमान हैं. इस दौरान मालव्य, केदार, हंस और महाभाग्य जैसे योग बनेंगे. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, गुरु पुष्य योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.
राम नवमी 2023 इन राशियों को होगा लाभ
(Ram Navami 2023 Lucky Zodiac sign)
● वृषभ राशि (Aries) - वृषभ राशि वालों के लिए राम नवमी का त्योहार कई शुभ सौगातें लेकर आ रहा है. इन शुभ योग के संयोग से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन को लेकर रुके काम संपन्न होंगे. कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का साथ मिलेगा, नई जिम्मेदारी मिल सकती है. निवेश के लिए बहुत अच्छा समय है. व्यापार में नई साझेदारी के योग बन रहे हैं.
● तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों पर हनुमान जी और श्रीराम की विशेष कृपा बरसेगी. आर्थिक मोर्चे पर आपको लाभ होगा. आय में वृद्धि के प्रबल योग हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इससे लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. परिवार का साथ मिलेगा. भगवान राम के आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आएगी.
● सिंह राशि (Leo) - सिंह राशि वालों के लिए राम नवमी का त्योहार लकी साबित होगा. पुराने कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. लंबे समय से नौकरी में चल रही परेशानियां खत्म होंगी.
Note : 【 यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 】
राधेश्याम चौऋषिया
Comments