उज्जैन। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 2018-2022 के सत्र के विद्यार्थियों ने विगत 22 मार्च 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित 27 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया एवं नीति आयोग भारत सरकार वैज्ञानिक डॉक्टर विजय कुमार सारस्वत, माननीय विधायक पारस चंद्र जैन, डॉ. मिलेन्द्र मराठे, वरिष्ठ शिक्षाविद्, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक आदि अतिथियों द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल ब्रांच की सन्यालिका भारती ने इलेक्ट्रिकल ब्रांच के साथ-साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहन डांगी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के आनंद शहनोई, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के अयान शाह को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इसके साथ ही उपयंत्री भर्ती परीक्षा 2022 के अंतर्गत 40 से अधिक विद्यार्थियों का चयन मध्य प्रदेश राज्य शासकीय सेवा में चयन हुआ। साथ ही 20 से अधिक विद्यार्थियों का चयन राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 में लिए साक्षात्कार के लिए हुआ। साथ ही आई. टी. आई. प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा 2022 में भी 5 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ। 10 अन्य विद्यार्थियों का नामी कंपनियों टीसीएस इंफोसिस, विप्रो में चयनित हुए हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डी.डी. बेदिया, समस्त शिक्षक गण, कर्मचारीगण ने हर्ष व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को शासकीय सेवा की परीक्षा के लिए निरंतर मार्गदर्शन दिया जाता है। समय-समय पर देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान जैसे आईआईटी, इसरो, सीएसआईआर आदि के द्वारा सेमिनार संगोष्ठी व्याख्यान आदि आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थियों को बीटेक प्रथम वर्ष से ही रिसर्च एवं अन्वेषण के लिए प्रेरित किया जाता है विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक ज्ञान के स्थान पर प्रायोगिक एवं व्यवहारिक ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है।
Comments