Skip to main content

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के 78 वें स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों की प्रभावी सभा

देश, समाज, श्रमिक संगठनों एवं बैंकिंग उद्योग की बेहतरी के लिए बैंक कर्मियों ने शपथ ली


भोपाल ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के 78 वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल की बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा आज शाम 6:00 बजे मालवीय नगर भोपाल स्थित होटल कालिंदी के सभागार में एकत्रित होकर एक कलरफुल, प्रभावी, इंकिलाबी सभा का आयोजन किया। सभा स्थल को संगठन के लाल रंग की पताकायों एवं झंडों से पाट दिया गया था। सभा में उपस्थित बैंक कर्मियों की लाल ड्रेस आकर्षण का केंद्र थी। सभा को बैंक कर्मचारी-अधिकारी नेताओं वी के शर्मा, नजीर कुरेशी, दीपक रत्न शर्मा,जे पी झवर, शिव शंकर मौर्या, गुणशेखरन, भगवान स्वरूप कुशवाहा, एम एस जयशंकर,अशोक पंचोली, जे पी दुबे, देवेंद्र खरे, जे डी मलिक, सत्येंद्र चौरसिया, किशन खैराजानी, कैलाश मखीजानी, संतोष मालवीय, योगेश मनुजा आदि ने संबोधित किया।


वक्ताओं ने बताया कि, एआईबीईए की स्थापना आज से 77 वर्ष पूर्व 20 अप्रैल 1946 को कलकत्ता में हुई थी। किसी भी संगठन द्वारा अपना 78 वां स्थापना दिवस मनाना अपने आप में महत्वपूर्ण है। बैंक कर्मचारियों का यही एक ऐंसा संगठन है जिसका अपने संघर्षों एवं ढेर सारी उपलब्धियों का इतिहास है। इसके पदाधिकारियों की निस्वार्थ सेवाओं, संघर्षों एवं कुर्बानियों से संगठन के इतिहास के पन्ने भरे मिलेंगे। सभी राजनैतिक विचारधाराओं, धर्मों, जाति एवं क्षेत्र के व्यक्ति इसके सदस्य हैं। इस संगठन की ताकत, गौरव, एवं सम्मान का मुख्य कारण इसके सदस्यों की इसके प्रति अटल निष्ठा, भरोसा, प्यार, स्नेह, दृढ़- विश्वास, प्रतिबद्धता एवं समर्पण है। ये संगठन एक सेना है जिसके सिपाही सम्पूर्ण देश में फैले हुए हैं एवं जो संगठन के साथ हर समय खड़े हैं। हाल ही के वर्षों में नई पीढ़ी के लाखों युवा साथी संगठन से जुड़े हैं तथा वे संगठन के हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इन्होंने संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की है। सही मायने में ये संगठन का भविष्य है। इस महान अतुलनीय संगठन के सदस्य होने पर हमे गर्व है। बैंकिंग उद्योग में ट्रेड यूनियनों की स्थापना, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, द्विपक्षीय समझौता वार्ता प्रणाली, बैंकों के निदेशक मंडल में कामगार निदेशक की नियुक्ति, मूल्य सूचकांक से जुड़ा महगाई भत्ता, पेंशन एवं बैंक कर्मियों को प्राप्त हो रहीं अन्य सुविधाएं इस महान संगठन की देन है। बैंकिंग उद्योग में बैंक कर्मियों के अधिकारों एवं सुविधाओं को प्राप्त करने तथा बैंकिंग उद्योग की बेहतरी के लिए सबसे ज्यादा राष्ट्र व्यापी हड़तालें करने का रिकार्ड भी इसके नाम है। यह बैंक कर्मियों की एकता, संघर्षों, उम्मीदों,आकांक्षाओं एवं उपलब्धियों का प्रतीक है। आज हम उन सभी नेताओं को सलाम करते हैं जिन्होंने संगठन को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।


सभा के अंत में बैंक कर्मियों ने शपथ ली की वे - एआईबीईए के बैनर तले एकजुट रहकर यूएफ बीयू एवं श्रमिक संगठनों की एकता को मजबूत करेंगे,बैंक कर्मचारियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए सभी संघर्षों के लिए तैयार रहेंगे, नौकरियों तथा नौकरी की सुरक्षा पर होने वाले हमलों के विरुद्ध संघर्ष करेंगे, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग की रक्षा करेंगे, ग्राहक सेवा को और बेहतर बनाकर बैंक के ग्राहकों को बेहतर, त्वरित एवं उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करेंगे, निजीकरण तथा अन्य कथित बैंकिंग सुधारों का विरोध करेंगे, मजदूर विरोधी श्रम सुधारों को रद्द कराने के लिए अन्य श्रमिक संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे, लोगों के लिए बैंकिंग को मौलिक अधिकार के रूप में प्राप्त करने के लिए संघर्ष करेंगे, जीवंत भारत बनाने के लिए जीवंत बैंकिंग नीतियों की लंबित मांग के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे, मजदूर वर्ग के साथ एकजुटता बनाए रखेंगे,इंसान के द्वारा इंसान के शोषण की व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करेंगे, एक मजबूत, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के लिए संघर्ष करेंगे, बैंकों के खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर एवं कारगर कदम उठाने की मांग के लिए संघर्ष करेंगे, बैंकों में जमा धन आम आदमी का है इसकी रक्षा के लिए सजग रहेंगे,बैंक कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे।

सभा में वी के शर्मा,मोहम्मद नजीर कुरेशी, दीपक रत्न शर्मा, जे पी झवर, गुणशेखरन, अशोक पंचोली, जे पी दुबे, भगवान स्वरूप कुशवाहा, एम एस जयशंकर, रमेश सिंह,सत्येंद्र चौरसिया, किशन खैराजानी, बाबूलाल राठौर ,देवेंद्र खरे ,राजीव उपाध्याय, जे डी मलिक, योगेश मनुजा, संतोष मालवीय, कैलाश माखीजानी, महेश छावरिया राशि सक्सेना, शिवानी शर्मा, सरिता साहू, मोहन कल्याणे, सतीश चौबे,महेंद्र गुप्ता, सुदेश कल्याणे, गोपाल राठौर, अमित गुप्ता, खालिद सिद्दकी, जीत नागर,अमोल अचवाल , वैभव गुप्ता,रामकुमार साहू, अनुपम त्रिवेदी, मनोज श्रीवास, कैलाश वासवानी, राम चौरसिया ,विवेक मालवीय, रोशन मिंज, शैलेश वानखेड़े, राज भारती, मनीष गुरनानी, देव सोनगरा , रामू टेकम, जयपाल, आदित्य श्रीवास्तव, ललित, दीपक निगम ,अनिल जैन, निखिल कल्याणी, जितेंद्र महावर, राजेश विश्वकर्मा, विनय नेमा, शाहिद खान, रितेश शर्मा, इमरत लाल, शैलेंद्र नरवरे, उमेश शाक्या,अमित प्रजापति, किशोर सिंह,रेणु वासवानी, सृष्टि जैन, रश्मि पांडे, किरण ठाकुर, विजयपाल, रवि ठाकुर, अनिल यादव, अनिल गढ़वाल, विनय सक्सेना, प्रदीप बघेल, कृष्णा पांडे , कमलेश वरमैया, अमित खत्री, संदीप दल्वी, जीतू लिखार, आनंद लिखार, शैलेंद्र शीतल,सनी शर्मा, रोहित चिंघारियां, अनिल मारोती, कैलाश पतकी, वी सी गौर, आनंद गोखले, आदि उपस्थित थे।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

अमरवीर दुर्गादास राठौड़ : जिण पल दुर्गो जलमियो धन बा मांझल रात। - प्रो शैलेन्द्रकुमार शर्मा माई ऐड़ा पूत जण, जेहड़ा दुरगादास। मार मंडासो थामियो, बिण थम्बा आकास।। आठ पहर चौसठ घड़ी घुड़ले ऊपर वास। सैल अणी हूँ सेंकतो बाटी दुर्गादास।। भारत भूमि के पुण्य प्रतापी वीरों में दुर्गादास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718)  के नाम-रूप का स्मरण आते ही अपूर्व रोमांच भर आता है। भारतीय इतिहास का एक ऐसा अमर वीर, जो स्वदेशाभिमान और स्वाधीनता का पर्याय है, जो प्रलोभन और पलायन से परे प्रतिकार और उत्सर्ग को अपने जीवन की सार्थकता मानता है। दुर्गादास राठौड़ सही अर्थों में राष्ट्र परायणता के पूरे इतिहास में अनन्य, अनोखे हैं। इसीलिए लोक कण्ठ पर यह बार बार दोहराया जाता है कि हे माताओ! तुम्हारी कोख से दुर्गादास जैसा पुत्र जन्मे, जिसने अकेले बिना खम्भों के मात्र अपनी पगड़ी की गेंडुरी (बोझ उठाने के लिए सिर पर रखी जाने वाली गोल गद्देदार वस्तु) पर आकाश को अपने सिर पर थाम लिया था। या फिर लोक उस दुर्गादास को याद करता है, जो राजमहलों में नहीं,  वरन् आठों पहर और चौंसठ घड़ी घोड़े पर वास करता है और उस पर ही बैठकर बाट...