कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रोहित चौधरी भारतीय सिविल सर्विस 2021 में 580 रैंक प्राप्त हैं एवं इसके पूर्व वे कौटिल्य एकेडमी एवम् समाधान एकेडमी इंदौर एवं अन्य संस्थाओं में सिविल सर्विस की तैयारियां करवा चुके हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ श्री दुर्लभ पाल उज्जैन में आईबीएस एकेडमी में शिक्षक हैं। वक्ता गण श्री रोहित चौधरी एवं श्री दुर्लभ पाल द्वारा बेहद रोचक तरीके से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रतियोगी परीक्षा की रणनीति एवं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के टिप्स एवं टेक्नीक सिखाई गई, जिसका लाभ कई विद्यार्थियों ने आज प्राणिकी एवं प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में उपस्थित होकर लिया। यह आयोजन कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उनके द्वारा इस प्रकार के छात्र उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है। इसी तारतम्य में महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष ठाकुर ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ स्मिता सोलंकी ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक गण डा अरविंद शुक्ला, डा गरिमा शर्मा, श्रीमती शीतल चौहान एवं कर्मचारी गण ने सहभागिता की। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डा प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने की।
कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में अत्यधिक उत्साह था एवं उन्होंने इस प्रकार के आयोजन किए जाने पर विभागाध्यक्ष का धन्यवाद दिया एवं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु रणनीति भी तैयार की।
Comments