भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल – सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को आज मध्य प्रदेश चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट एवं हिन्द फार्मा के सीईओ डॉ. आर. एस. गोस्वामी ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भारत में अच्छे उद्द्यमी बनने के लिए बहुत अवसर हैं जरुरत है इस दिशा में सकारात्मक सोच की। उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी तरह के अभाव के बावजूद आप आगे बढ़ सकते हैं। 35 से 40 वर्ष पूर्व इस तरह कि सुविधाएँ नहीं थी लेकिन आज आप सभी अच्छे टेक्नोक्रेट और उद्यमी बनकर वर्ल्ड क्लास काम कर सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग से ही आप अपने और देश के लिए समृद्धि ला सकते हैं। आज पूरी दुनिया भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब की तरह देख रही है। एग्रीकल्चर ,फार्मा ,आईटी एवं इंजिनिअरींग में भारत की क्षमता उल्लेखनीय है।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि आपके पास अथाह शक्ति है आप सभी अपने जीवन में जरूर अच्छा करेंगे। नवाचार उद्यमिता का सबसे बड़ा स्तंभ है। आज रिसर्च को पेपर्स एवं पेटेंट तक सीमित न रखते हुए उसका उपयोग समाज हित में करें।
इस अवसर पर सीओई प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. के.के. जैन, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. एम.ए. रिज़वी , एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. ऐ.के सराठे ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता लाला द्वारा किया गया।
Comments