कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत जॉब प्लेसमेंट, करियर के अवसर, महिला सशक्तिकरण एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत हैदराबाद की आईटी कंपनी पे जी जो कि एक आर. बी.आई. द्वारा स्वीकृत भुगतान अग्रीगाटर है ने एम.एस.सी.(आई.टी.) के छात्र आदित्य राज सिंह चौहान,एम.सी. ए. के छात्र प्रभात पाटीदार एवं किशन पाण्डेय का चयन किया । कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को बधाइयाँ दी | इस अवसर पर कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर श्री शिवम् तिवारी भी उपस्थित थे।
पे जी के कंपनी संस्थापक और निदेशक श्री नरेंद्र सोलंकी ने संस्थान के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत और बधाई दी, साथ ही आरबीआई की पहल के लिए अपनी प्रशंसा भी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पीओएस समाधान के माध्यम से टियर 2 और टियर 3 शहरों में भुगतान डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए पे जी प्रतिबद्ध है ।
पे जी के सीईओ, श्री प्रभु कुमार, संस्थान के छात्रों का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं और पे जी के समग्र विकास में उनके योगदान के लिए तत्पर हैं।
पे जी के सी टी ओ और संस्थान के पूर्व छात्र शिवम तिवारी ने उन्हें अवसर प्रदान करने और उनके करियर को आकार देने के लिए संकाय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई दी ।
कुलपति ने कहा कि -“ हमारे युवाओं में बहुत प्रतिभा है, आपकी भाषा आपके व्यक्तित्व , आपके परिवार व आपके संस्थान का परिचय कराती है । उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र तथा जीवन में स्थिरता लाने का प्रयास करना चाहिए, उन्हें पैकेज के चक्कर में अपनी जॉब जल्दी-जल्दी स्विच करने से बचना चाहिए तथा अपने कार्य में गुणवत्ता लाने का प्रयास करना चाहिए। संस्थान और विश्वविद्यालय की साख और गौरव को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।”
कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि - “आप लोग निरंतर मेहनत करते रहें सफलता निश्चित है”। उन्होंने साइबर क्राइम के लाभ तथा हानियां के बारे में विस्तार से बताया।
एन.टी.ए. यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट )एग्जाम क्वालिफाय करने पर कुलपति एवं निदेशक द्वारा संस्थान की फैकल्टी एवं पूर्व छात्रा कु. प्रज्ञा सिंह तोमर और श्री धीरज सरोठिया का सम्मान किया तथा शुभकामनाए दी ।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश कूडोस एसोसिएशन एवं संस्थान की बी. एस.सी.(ओनर्स सी.एस.)की छात्रा खुशी भाटी एवं कुडोस के कल्याण श्रीवास्तव द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया। ये दोनों ही राज्य स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में पदक व मैडल ला चुके हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव श्री जफ़र अब्बास भी उपस्थित थे ।उन्होंने कहा कि बेटियों को सेल्फ डिफेंस के लिए सक्षम होना चाहिये।
कार्यक्रम की अवधारणा डॉ.क्षमाशील मिश्रा ने रखी । संचालन, संस्थान की फैकल्टी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला ने किया । उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस प्रकार कि बड़ी कंपनियों द्वारा संस्थान एवं विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे । आभार प्रदर्शन सुश्री प्रज्ञा सिंह तोमर ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र, शिक्षक ,कर्मचारी उपस्थित थे ।
Comments