राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रतिवर्षानुसार संत श्री कबीरदास जयंती महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन कबीर जयंती पर इस वर्ष 5वाँ समारोह 3 से 5 जून त्रिदिवसीय महोत्सव पूना कॉलेज पुणे(महाराष्ट्र) में होगा ।
यह जानकारी प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी ने देते हुए बताया कि संत कबीरदासजी का भारतीय समाज को महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिनके जन्म दिवस 4 जून को देश के 5 समाजसेवीयो का अभिनंदन समारोह एवं राशिस की स्मारिका विशेषांक संत कबीरदास पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। समारोह में देश के पंजीकृत समस्त उपस्थितजनो को संत कबीरदासजी स्मृति सम्मान भी प्रदान किये जायेंगे।
संचेतना महोत्स के मार्गदर्शक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्री हरेराम वाजपेयी, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. अशोककुमार भार्गव, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. हरिसिंह पाल, श्री यशवंत भण्डारी ‘यश‘, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. अनवर अहेमद शेख(प्राचार्य) आदि के मार्गदर्शन में संत कबीरदास विशेषांक स्मारिका का प्रकाशन होगा तथा त्रिदिवसीय समारोह आयोजित किया जावेगा।
समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध है कि स्मारिका में प्रकाशानार्थ संत कबीरदासजी के संदर्भ में लेख एवं समारोह पंजीयन 10..5..23 तक प्रेषित करें। सम्पादक मण्डल में प्रमुख श्री ब्रजकिशोर शर्मा, सुवर्णा जाधव, डॉ. प्रभु चौधरी, शैली भागवत, संगीता केसवानी, श्वेता मिश्र, डॉ. कृष्णा जोशी आदि होंगे।
इस मौके पर 5वें संत कबीरदास जयंती समारोह समिति का गठन किया गया है जिसमें संयोजक श्रीमती सुवर्णा जाधव, सहसंयोजक डॉ. शहेनाज शेख, सहसंयोजक डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी, श्वेता मिश्र, सविता इंगले, डॉ. भरत शेणकर, रोहिणी डावरे, शैली भागवत, संगीता केसवानी, मुख्य समन्वयक डॉ. शाकिर एहमद शेख, समन्वयक डॉ. अरूणा सराफ, अपराजिता षडंगी, पूनम मिश्रा, डॉ. संगीता पाल, कृष्णा श्रीवास्तव, डॉ. चेतना उपाध्याय, मीनाक्षी भालेराव, डॉ भावना गुप्ता, प्रिया मयेकर एवं संगोष्ठी प्रमुख डॉ. प्रतिभा येरेकार, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. बाबा साहेब शेख, डॉ. रजिया शेख, डॉ. शोभा राणे, डॉ. शिवा लोहारिया आदि का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है।
राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव की आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक ऑनलाइन दिनांक 10 मई 23 बुधवार सायं 5:00 बजे गूगल मैप पर रखी गई है समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध है कि ऑनलाइन बैठक में जोड़ने का कष्ट करें एवं अपने सुझाव मार्गदर्शन प्रदान करें।
Comments