उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शालिग्राम छात्रावास में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के १००वें मन की बात का प्रसारण, छात्रों विद्यार्थियों तथा अधिकारियों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उपस्थित होकर छात्रों के साथ मन की बात के १००वें प्रसारण को सुना।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रश्न प्रशांत पुराणिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एस के मिश्रा, छात्रावास पालक डॉक्टर कनिया मेड़ा तथा डॉ गणपत अहिरवार सहित लगभग 100 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम देशभर में हजारों जगहों पर 23 भाषाओं में तथा 29 गोलियों में प्रसारित किया गया प्रधानमंत्री की मन की बात में देश के अलग-अलग कौन है जैसे जम्मू कश्मीर मणिपुर के सुदूर अंचलो के विशेष कार्य करने वाले नागरिकों के उदाहरणों को पेश किया गया। प्रधानमंत्री ने लोगों को राष्ट्र निर्माण में जुट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को स्थापित करने के लिए डिजिटल भारत तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करने का आवाहन किया।
मन की बात के समापन के बाद माननीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों से संवाद स्थापित किया उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके जल्द निवारण का आदेश दिया। डॉ मोहन यादव ने छात्रों से प्रधानमंत्री के बताए हुए रास्ते का अनुसरण करते हुए समाज निर्माण में योगदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि छात्र ही देश के निर्माण की बुनियाद हैं। उन्हें अपने कर्तव्यों को सदैव याद रखना चाहिए।
Comments