उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान एस.ओ.ई.टी. के छात्रों द्वारा कई वर्षों से खराब पड़े पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पुनर्जीवित किया गया, संस्था के छात्र रोशन नवरंग व रीतेश सिरोदिया द्वारा कई वर्षों से खराब कंप्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर व पोडियम माईक को पुराने खराब उपकरणों के माध्यम से ही सही कर कबाड़ से जुगाड़ कर सुधारा गया एवं आज के अनुरूप सभी उपकरणों को अपडेट किया गया एवं इन सभी उपकरणों को संस्था द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है।
इस कार्य को संस्था के शिक्षकों इंजी. अमित मरमट, इंजी. मोहित प्रजापति एवं तकनिकी सहायक के मार्गदर्शन में किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के इस कार्य को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रो. प्रशांत पौराणिक तथा इंजीनियर संस्था के निदेशक प्रो. डी.डी. बेदिया द्वारा अभूतपूर्व बताया गया एवं विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की गई।
Comments