उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता वृंदावन में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। वृंदावन चैस फेस्टिवल के तहत आयोजित 1200000 पुरस्कार राशि वाली इस चैंपियनशिप में अब तक देश-विदेश के 560 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि चार्वी ने हाल ही में कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भारी उलटफेर करते हुए राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर एवं महिला वर्ग में सर्वाधिक राउंड जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।
चार्वी को प्रारंभ में राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री एवं अरबाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा वर्तमान में राष्ट्रीय आर्बिटर श्री नीरज सिंह कुशवाह एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री ओम प्रकाश कंवल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Comments