तीन दिवसीय प्रतिकल्पा उत्कर्ष के दूसरे दिन दिया गया करियर मार्गदर्शन और 275 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 31 मई को समापन दिवस पर प्रातः 11 से सांध्य 5 बजे तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे प्रवेशोत्सव और करियर परामर्श में
दूसरे दिन हुए 478 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित
दूसरे दिन इस आयोजन में 478 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रतिकल्पा उत्कर्ष कार्यक्रम के दूसरे दिन अलग अलग कक्षों में लगाए गए विभिन्न विभागों की परामर्श डेस्क का निरीक्षण किया। उनके साथ कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, समन्वयक प्रो डी डी बेदिया एवं डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने विभिन्न अध्ययनशालाओं के प्रवेश के नोडल प्रभारी एवं प्रतिनिधियों से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार विषय चयन में प्राथमिकता का ध्यान रखते हुए उन्हें उस क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिए। कुलपति जी ने स्पष्ट किया कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष जैसे कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के अनुसार एक ही कैंपस में अपनी रुचि के अनुसार विषय चयन करते हुए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकें।
विद्यार्थी कौशल विकास की दृष्टि से निर्धारित पाठ्यक्रम में प्रवेश के साथ-साथ डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा वैश्विक मांग के अनुरूप स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिससे हमारे विद्यार्थियों को एक ही कैंपस पर उनके कौशल विकास हेतु रोजगारपरक पाठ्यक्रम उपलब्ध हो सकें।
कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष के आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित बहुविषयक, समावेशी एवं अंतरानुशासनिक शिक्षा, कौशल उन्नयन, नवाचार, समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण आदि उद्देश्यों के अनुरूप मार्गदर्शन दिया जा रहा है। विद्यार्थी एक साथ एक छत के नीचे सभी अध्ययन क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ शिवी भसीन ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से निवेदन किया कि 31 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लें।
आयोजन में विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकों के साथ आयोजन समिति के इंजी मोहित प्रजापति, इंजी कंचन थूल, इंजी अंजलि उपाध्याय, डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ला, इंजी शिवम शर्मा, डॉ अमृता शुक्ला, इंजी नेहा सिंह, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ बिंदु पंवार, डॉ दीपा द्विवेदी, डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। आयोजन में विभिन्न विषय क्षेत्रों जैसे- कम्प्यूटर विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, कला, पर्यावरण, साहित्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.), प्राणि विज्ञान, इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, विधि, शिक्षा, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, शारीरिक शिक्षा आदि के छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले रहे हैं। आयोजन के समापन दिवस पर 31 मई को प्रातः 11:00 से संध्या 5:00 तक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
Comments