प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 के अंतर्गत करियर मार्गदर्शन, जॉब फेयर और प्रवेश उत्सव के साथ हुआ प्रतिभा सम्मान
पहले दिन हुए 734 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित
उज्जैन। उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन, जॉब फेयर और प्रवेश उत्सव में 250 से अधिक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 का शुभारंभ आज दिनांक 29 मई को किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा एवं समन्वयक प्रो डी डी बेदिया ने वाग्देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। प्रथम दिवस पर विभिन्न विषय क्षेत्रों के 734 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
उक्त कार्यक्रम 29 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन द्वारा विश्वविद्यालय की 35 अध्ययनशाला द्वारा संचालित 275 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं उनके द्वारा भविष्य में रोजगार की संभावनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस मौके पर कुछ कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नगर विभिन्न विद्यालयों से परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसरो भारत सरकार द्वारा तैयार की गई स्पेस ऑन व्हील मोबाइल बस विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले उपग्रह रॉकेट के मॉडल इसरो के सफल मिशन जैसे चंद्रयान, मंगलयान आदि की जानकारी टेक्निकल ऑफिसर एमपीसीएसटी यात्रा प्रभारी सुनील कुमार , रिसर्च फेलो उज्जैन, तारामंडल डोंगला वेधशाला डॉ सिसोदिया , आर आई एमपीसीएसटी विकास यादव द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री संजय नाहर कार्यपरिषद सदस्य ने प्रतिकल्पा उत्कर्ष जैसे मार्गदर्शन शिविर की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफ़ेसर प्रशांत पुराणिक कुलसचिव ने स्पष्ट किया कि विक्रम विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए दृढ़ संकल्पित है। अतः पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रतिकल्पा उत्कर्ष मार्गदर्शन शिविर, रोजगार मेलों, प्रवेश उत्सव आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। निश्चित ही ऐसे कार्यक्रमों में हमारे विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।
प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से विक्रम विश्वविद्यालय की ओर विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 35 से अधिक विभागों में वर्तमान में 275 से अधिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। प्रतिकल्पा उत्कर्ष जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर करियर मार्गदर्शन एवं पाठ्यक्रम चयन द्वारा सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उचित दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रतिकल्पा उत्कर्ष के समन्वयक प्रो डी डी बेदिया निदेशक, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी उज्जैन ने दिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रो एस के मिश्रा संकायाध्यक्ष विद्यार्थी कल्याण संकाय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमृता शुक्ला द्वारा किया गया।
प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 के अंतर्गत उज्जैन नगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न संस्थाओं के टॉपर्स प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र अर्पित कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव डॉ अरविंद शुक्ला , डॉ शिवी भसीन ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से निवेदन किया कि 31 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लें। उक्त कार्यक्रम में डॉ डीएम कुमावत , डॉक्टर राकेश पंड्या ,डॉक्टर कंचन थूल, डॉक्टर मोहित प्रजापति , डॉक्टर अंजलि उपाध्याय , इंजीनियर शिवम शर्मा , डॉ पराग दलाल , डॉ स्वाति दुबे , डॉक्टर जगदीश शर्मा , डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी , डॉ कमलेश दशोरा , रूपेश दुबे आदि उपस्थित रहे।

इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में विभिन्न विषय क्षेत्रों जैसे- कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, कला, पर्यावरण, साहित्य, पत्रकारिता, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.) आदि के छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले रहे हैं। यह आयोजन प्रतिदिन प्रातः 11:00 से संध्या 5:00 तक आयोजित किया जा रहा है।
Comments