विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज टीम ने खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
25 मई 2023 को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉयज मलखंब प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से मलखम्ब की बॉयज टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से टीमों ने भाग लिया था, विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से 12 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ था। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज टीम ने प्रथन स्थान अर्जित किया। यह विक्रम विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि हैं।खेलों इंडिया में विक्रम विश्वविद्यालय सिरमौर
विश्वविद्यालय के पुरूष खिलाडियों की टीम ने पहली बार खेलों इंडिया में सोना जीता
इस अवसर पर शरारिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने विश्वविद्यालय में खेल विभाग खुलवाने और विद्यार्थियों का सदैव उत्साहवर्धन करने के लिए माननीय उच्च शिक्षामंत्री डॉक्टर मोहन यादव और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय का आभार माना एवं उनको बधाई दी। उनका सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने पदक जीतने वाली अपनी पूरी टीम , प्रशिक्षक और टीम मैनेजर को भी अनेक बधाई दी।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव और कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को विभाग की स्थापना के लिए बधाई देते हुए हुए खिलाड़ियों, खेल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षकों तथा टीम के मैनेजर को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज मलखम्ब टीम की इस उपलब्ध पर विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा, एवं विक्रम डाबी तथा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विजेता टीम को बधाई दी।
Comments