एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन, टीएफआरआई, जबलपुर, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, अमेरिका, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग एंड डेवलपमेंट, हांगकांग, अरुणोदय यूनिवर्सिटी, ईटानगर, महाकौशल यूनिवर्सिटी, जबलपुर, एम एच कॉलेज ऑफ़ होम साइंस, जबलपुर एवं श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान से दिनांक 5 एवं 6 मई 2023 को "नेचर एवं नेचुरल साइंस" विषय पर दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गया, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय को वनस्पति विज्ञान, कवक विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो पांडेय ने नेचर एवं नेचुरल साइंस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत में प्रकृति और प्राकृतिक विज्ञान का अत्यंत महत्त्व है, अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही चिकित्सा विज्ञान काफी अग्रणी रहा है, एवं हमारे देश के पास आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के ज्ञान से कई जानलेवा रोगों के उपचार सदैव से उपलब्ध रहे हैं, जो आज के समय में पुनः प्रचलित हो रहे है। वर्तमान युग में प्रकृति संस्कृति में संतुलन आवश्यक हैं। हमारे युवा प्राचीन एवं आधुनिक विज्ञान में संतुलन बनाते हुए अनुसन्धान करें।
कुलपति प्रो पांडेय ने एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन को अवार्ड के लिए धन्यवाद देते हुए उन सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया जिनका उन्हें यहाँ तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने कुलपति प्रो पांडेय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं, जिनके द्वारा अनुसन्धान में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण कृषि एवं वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उपयोगी है। प्रोफेसर पाण्डेय ने 250 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किये हैं। कुलपति प्रो पांडेय की इस उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के समस्त कार्यपरिषद सदस्यों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने उन्हें बधाई दी।
Comments