मेरिट के आधार पर विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला और संस्थानों में प्रवेश के लिए अब तक सत्रह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने किए ऑनलाइन आवेदन
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में सीयूइटी के माध्यम से सीधे प्रवेश हेतु प्रवेश की तिथि में वृद्धि की जाकर प्रवेश की तिथि दिनांक 20 जुलाई 2023 कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान एवं विभाग में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करा सकेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विक्रम विश्वविद्यालय के 35 से अधिक अध्ययनशालाओं में लगभग 280 से अधिक पाठयक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जो 20 जुलाई तक निरन्तर रहेगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए अब तक सत्रह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनके अलावा सीयूइटी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला और संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा रहे हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विक्रम विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर पाठ्यक्रमों की जानकारी कर प्रवेश लिंक पर जाएं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश लिंक को अधिक से अधिक विद्यार्थियों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध किया है।
https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx
Comments