राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 22 वर्ष पूर्ण होने एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 3 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर गत वर्षों का आय व्यय अनुमोदन एवं आगामी कार्य योजना सदस्यता अभियान आदि विषयों पर विचार विमर्श एवं निर्णय हेतु आभासी ऑनलाइन संगोष्ठी 25 जून 23 रविवार सायं 5:00 बजे आयोजित की जा रही है। अतः समस्त पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि आप बैठक में सम्मिलित होकर अपने सुझाव मार्गदर्शन प्रदान करें ।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे , मार्गदर्शन श्री हरे राम वाजपेई इन्दौर , डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा उज्जैन , डॉ अशोक कुमार भार्गव आईएएस भोपाल , श्रीमती सुवर्णा जाधव , डा हरिसिंह पाल दिल्ली, डॉ शिवा लोहारिया जयपुर , डॉ रशिम चौबे गाजियाबाद , डॉ अरुण शुक्ल नांदेड, सुश्री शैली भागवत इंदौर, श्री यशवंत भंडारी यस झाबुआ मध्य प्रदेश, डॉ अरुणा शराफ इन्दौर, रजनी प्रभा पटना, संगीता केसवानी इन्दौर , डॉ कृष्णा जोशी इन्दौर आदि को सुझाव के लिए अनुरोध किया है।
Comments