मध्यप्रदेश को विगत दिनों दिल्ली में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ राज्य का चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरुस्कार को मंत्री श्री सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा जी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई और शुभकामनाए दी
🚩🚩 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल 🚩🚩
भोपाल, बुधवार, 28 जून, 2023 । मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा जी ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट कर मध्यप्रदेश को प्राप्त सर्वश्रेष्ठ राज्य के राष्ट्रीय जल पुरुस्कार के रूप में प्राप्त प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह सौंपा।
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री श्री सिलावट, अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा जी और राज्य की जनता को बधाई दी।
मध्यप्रदेश को जल संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन और मानव जीवन के लिए बेहतर तरीके से पानी के उपयोग की कार्यनीति के सफल क्रियान्वयन करने पर मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरुस्कार विगत दिनों भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने नई दिल्ली में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस. एन. मिश्रा जी को प्रदान किया था।
- जल-संरक्षण और प्रबंधन में मध्य प्रदेश का देश में प्रथम आना महत्वपूर्ण उपलब्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान
- हम पानी की एक-एक बूंद का उपयोग करने के लिए प्रयासरत
- मुख्यमंत्री श्री चौहान को जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट व अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2022 का प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह भेंट किया
- मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया संबोधित
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में जब से सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण माइक्रो सिंचाई योजनाओं के रूप में किया जाने लगा है, तब से मध्यप्रदेश में पानी की अधिक बचत हो रही है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा जल-संरक्षण/प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
हिन्दी भाषा में प्रकाशित मासिक राष्ट्रीय पत्रिका,
*बेख़बरों की खबर* ,
पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएँ/क्लिक करें/छुएँ..

Comments