उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 30.06.23 की निरंतरता में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 24.032023 को सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यपरिषद के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, श्री संजय नाहर, डॉ. विनोद यादव, श्रीमती ममता बैंडवाल, डॉ. कुसुमलता निगवाल, श्री गोविन्द गन्धे, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अर्पण भारद्वाज, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं प्रभारी कुलसचिव उपस्थित थे। कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 18.03.2023 (दोपहर 03.00 बजे) निरंतर 24.03.2023 (अपरान्ह 02.00/- बजे) एवं कार्यपरिषद् की आपात बैठक दिनांक 03:06.2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। विद्यापरिषद् की स्थायी समिति की बैठक दिनांक 12.04.2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। शोध अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंधों के परीक्षकों की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की गई पीएच.डी. उपाधि की सूचना गाह्य की गई।
दीक्षांत समारोह में कार्यपरिषद् द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देने पर चर्चा हुई ये पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के तहत् किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए महर्षि सांदिपनि पुरस्कार, विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए सम्राट विक्रमादित्य पुरस्कार, सामाजिक योगदान के लिए राजाभाऊ महाकाल पुरस्कार, शोध के लिए पद्मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरस्कार एवं पर्यावरण में योगदान के लिए क्षिप्रा पुरस्कार होंगे।
प्रभारी कुलसचिव ने आभार व्यक्त किया।
Comments