जलवायु परिवर्तन विषय पर मुख्यमंत्री पीएच. डी. छात्रवृत्ति योजना में चयनित विक्रम विश्वविद्यालय के शोधार्थी श्री ईश्वर शर्मा को कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने दी बधाई
उज्जैन। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन, पर्यावरण विभाग, म.प्र. शासन, भोपाल द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के रिसर्च स्कॉलर श्री ईश्वर शर्मा का चयन पर्यावरण विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर मुख्यमंत्री पीएच. डी. छात्रवृत्ति योजना के लिए किया गया है। शोधार्थी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए कहा कि शोधकर्ता द्वारा गहन अध्ययन, लगन और तन्मयता से यह शोध कार्य किया जाएगा। इससे प्राप्त शोध निष्कर्षों का उपयोग समाज, विश्वविद्यालय और शासन द्वारा मध्यप्रदेश में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की चुनौतियों के समाधान के लिए कारगर साबित होगा।
शोधार्थी श्री ईश्वर शर्मा प्राध्यापक डॉ हरीश व्यास के मार्गदर्शन में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से उज्जैन शहर में भूमिगत जल की अतीत और वर्तमान स्थिति पर एक अध्ययन और भविष्य के परिदृश्य की भविष्यवाणी पर शोध कार्य करेंगे।
कार्यपरिषद कक्ष में 9 जून को आयोजित बैठक में शोधार्थी श्री ईश्वर शर्मा को कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक, जीवविज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डी एम कुमावत, शोध निर्देशक प्रो हरीश व्यास, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा आदि सहित अनेक विभागाध्यक्षों और शिक्षकों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। पर्यावरण विभाग की यह योजना प्रदेश के चयनित विश्वविद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव एवं उपायों से सम्बंधित मौलिक शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित है। एप्को में गठित विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर शोधार्थी श्री ईश्वर शर्मा का चयन ए स्टडी ऑन पास्ट एंड प्रेजेंट स्टेटस ऑफ अंडरग्राउंड वॉटर इन उज्जैन सिटी एंड प्रेडिक्शन ऑफ फ्यूचर सिनेरियो विषय पर शोध हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत किया गया है। इस आशय का पत्र एप्को के कार्यपालन संचालक श्री मुजीबुर्रहमान खान ने जारी किया है।
Comments