ग्रामीण विकास हेतु योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ जन जागृति आवश्यक - प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
जयपुर, गुरुवार, 29 जून, 2023 । हाल ही में प्रवास के समय टीकमगढ़ जिले की अनेक ग्राम पंचायतों द्वारा श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा का आत्मीयता के साथ सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत लखौरा, ग्राम पंचायत मऊघाट, बौरी, ग्राम नया खेरा के पंचायत भवन में सरपंचों, पंचों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विधान सभा प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह जी ने कहा कि, गावों के तेज़ी से विकास हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन आवश्यक है, इसके लिए पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीण नागरिकों में जागरूकता होना चाहिए।
इस अवसर पर श्री सिह द्वारा आत्मीय सम्मान के लिए आभार के साथ योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।
तत्पश्चात् सरपंचों द्वारा स्थानीय समस्याओं के संबंध में प्रमुख सचिव जी को कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन भी दिये गये जिन्हें यथा निर्देश वांछित कार्यवाही हेतु ज़िला प्रशासन को भेज दिया गया।
श्री सिंह द्वारा टीकमगढ़ स्थित गौ सेवा केंद्र व ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में भी भाग लिया गया।
Comments