भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राजभाषा से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों को औपचारिकता तक सीमित न रखे।
राजभाषा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें गति प्रदान करें। मातृभाषा, किसी भी व्यक्ति की सामाजिक एवं भाषाई पहचान होती है। हम सभी यह शपथ ले कि राजभाषा का कार्य पूरे मनोयोग से करेंगे।
मातृभाषा मनुष्य के विकास की आधारशिला होती है। टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पेपरलेस कार्य करें एवं दूसरों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें। संस्थान के सभी सदस्यों को हिंदी में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन सचिव, श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में निटर के संकाय सदस्य , अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments