🚩🚩 द्वारा, शुभम राधेश्याम चौऋषिया 🚩🚩
खाटू (सीकर-राजस्थान), गुरुवार, 29 जून, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी अपनी धर्मपत्नी प्रोफेसर प्रतिमा सिंह व वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम चौऋषिया के साथ प्रातः जयपुर पहुँचे तथा वहाँ से गुरुवार, 29 जून, 2023 आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के शुभ दिन ख़ाटूश्यामजी में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव के साथ राजस्थान विधानसभा के प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री भरत शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा एवं सीकर जिला प्रोटोकॉल अधिकारी आदि साथ में उपस्थित थे ।
मन्दिर कमेटी ऑफिस में मैनेजर श्री शर्मा ने प्रमुख सचिव महोदय को श्री खाटूश्यामजी के बनने वाले दिव्य-भव्य मन्दिर की कार्य योजना की डिजाइन भी बताई और विस्तृत जानकारी से अवगत कराया ।
श्री खाटूश्यामजी में श्री श्याम मन्दिर कमेटी के मैनेजर श्री संतोष शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव (युगल दंपति) श्री सिंह व पत्रकार श्री चौऋषिया से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई, श्री श्याम बाबा की मोरछड़ी से आशीर्वाद दिलवाया और श्री श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह, श्री श्याम बाबा का बाघा, तस्वीर, प्रसाद देकर बाबा का आशीर्वाद दिया ।
Comments