हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से की सौजन्य भेंट
द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार, भोपाल
भोपाल, बुधवार, 28 जून, 2023 । हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति ने भोपाल प्रवास के दौरान आज मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम से विधानसभा में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री गौतम ने आगंतुक समिति के सभापति एवं सदस्यों को मध्यप्रदेश विधानसभा में किए गए नवाचारों से भी अवगत कराया। तत्पश्चात हरियाणा एवं मध्यप्रदेश विधानसभा की समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें आपसी विचार विमर्श कर जानकारियों का आदान प्रदान किया गया।
संयुक्त बैठक के प्रारंभ में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के कल्याण समिति के सभापति श्री प्रदीप लारिया तथा श्री बहादुर सिंह चौहान ने हरियाणा विधान सभा समिति के सभापति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा आगंतुक समिति के अन्य सदस्य श्री लक्ष्मण नापा, श्रीमती रेणुवाला एवं श्री शेषपाल सिंह का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति की ओर से आगंतुक समिति को प्रकाशन एवं साहित्य भेंट किए गए।
संयुक्त बैठक में मध्यप्रदेश की पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री बैजनाथ कुशवाहा, श्री सुनील सराफ, श्रीमती कृष्णा गौर, श्री प्रदीप पटेल एवं श्रीमती सुनीता पटेल तथा प्रदेश अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के कल्याण समिति के सभापति श्री प्रदीप लारिया, सदस्य श्री मेवाराम जाटव, श्री कमलेश जाटव, श्री दिलीप मकवाना, श्री मनोज चावला, श्री अशोक मर्सकोले, श्री हीरालाल अलावा सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह एवं तीनों समितियों के संबंधित अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम ।
Comments