शुक्रवार प्रातः काल स्वर्ण जयंती सभागार में होगा जी 20 पर विशेष कार्यक्रम
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई 2023 को प्रातः 10:45 बजे डाॅ. मोहन यादव, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य तथा कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती सभागार में व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रोफेसर एमिरटस एवं पूर्व राजदूत श्री जे. एस. मुकुल का विशिष्ट उद्बोधन होगा।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रज्ज्वल खरे ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से किया है।
छात्र कल्याण विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संकायाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण देश के अनेक विश्वविद्यालयों में जी 20 कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इस शृंखला में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में 28 जुलाई 2023 को प्रातः 10:45 बजे यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा।
Comments