विक्रम विश्वविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 जुलाई को
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में किया जाएगा।
विक्रम विश्वविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में किया जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं प्रौद्योगिकी और वनस्पति एवं पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान से दिनांक 28 जुलाई 2023 को वनस्पति एवं पर्यावरण अध्ययनशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय बायोइंटरप्रीनर्शिप, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट इन लाइफ साइंस रहेगा।
प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह और वनस्पति एवं पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी. एम. कुमावत ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से विभिन्न फंडिंग एजेंसीज से प्रोजेक्ट के लिए ग्रांट प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा और इस कार्यशाला में विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक भाग ले सकेंगे। इच्छुक विद्यार्थी गूगल लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, और ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित दोनों विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय सदैव ऐसे आयोजन को प्रोत्साहित करता रहा है, और विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष की बात है कि डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला के बाद छात्र प्रोजेक्ट बनाने के गूढ़ रहस्य सीख पाएंगे।
Comments