भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्र01 की वर्ष 2023 की अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 26 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई। बैठक में लगभग 50 नराकास के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक राजभाषा विभाग श्री हरीश सिंह चौहान जी ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति यही है कि सहज सरल हिंदी में कार्य किये जायें और हमे शब्दों का अनुवाद नही भावावाद करना है। राजभाषा अंततः आम नागरिक के लिए बनाई गयी है।
इस अवसर पर बोलते हुए निटर भोपाल के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में मातृभाषा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रिय भाषाओं में भी अध्ययन एवं अध्यापन को अनिवार्य किया गया हे । आज डिजिटल डेमोक्रेसी के युग में युवा वर्ग को हिंदी में ई कंटेंट उपलब्ध करने की आवश्यकता हे।
मेनिट के निदेशक प्रो के के शुक्ला ने कहा कि, राजभाषा के कार्यों का सम्बर्धन करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करे। अनुवाद टूल-कंठस्थ 2.0 ” का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करने के संबंध में आज निटर भोपाल में नराकास सदस्यों के लिए कार्यशाला भी आयोजित की गई।
यह कार्यशाला प्रो. अंजलि पोतनिस द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव, श्रीमती शोभा लेखवानी ने किया।
Comments