विद्यार्थी वैल्यू फसलों का वैल्यू एडिशन एवं पैकेजिंग के साथ पॉलीहाउस मैं खेती करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं- डाक्टर अनुराधा पटेल
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कृषि अध्ययनशाला में मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर की विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा पटेल का विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में दिनांक 26 जुलाई 2023 को विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकैप्स विश्वविद्यालय इंदौर की विशेषज्ञ डॉ आराधना पटेल ने व्याख्यान दिया।
अपने व्याख्यान में डॉक्टर पटेल ने बताया कि वर्तमान समय विद्यार्थी वैल्यू फसलों का वैल्यू एडिशन एवं पैकेजिंग के साथ पॉलीहाउस में खेती करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में यह भी बताया कि जैवप्रौद्योगिकी की तकनीक का इस्तेमाल कर के फसल में उपयोगी तत्व का एडिशन कर सकते हैं, जिससे फसल का महत्व बढ़ेगा।
इस विशिष्ट व्याख्यान के आयोजन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए उनसे ऐसे आयोजन कराते रहने की अपील की।
इस कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश टेलर सूत्रधार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पेंद्र सिंह घोष ने किया। इस अवसर पर डॉ शोभा मालवीय, डॉ उमा पाटीदार डॉ आशुतोष पाटीदार, डॉ मोनू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Comments