उज्जैन। कृषि विज्ञान अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला की शृंखला में विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की संकल्पना से आयोजित इस सीरीज में कृषि के आधुनिक परिवेश और नई दिशाओं पर चर्चा की जा रही है। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि सुदूर अतीत से दुनिया के अधिकांश देशों में कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था रही है। इस क्षेत्र में नई संभावनाओं को लेकर युवा पीढ़ी को सजग करने के लिए यह व्याख्यानमाला उपयोगी सिद्ध होगी।
गुरुवार को आयोजित व्याख्यान में कृषि विशेषज्ञ डॉ. गिरीश पाटीदार ने व्याख्यान दिया। व्याख्यान में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिक रसायनों के प्रभाव से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे समय में इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट का फसल के उत्पादन में महत्वपूर्ण प्रयोग हो सकता है। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि किसानों को समन्वित पेस्ट नियंत्रण की सलाह दें। कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टेलर इस व्याख्यानमाला के सूत्रधार रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष पाटीदार ने किया। इस अवसर पर डॉ. शोभा मालवीय, डॉ. उमा पाटीदार डॉ. पुष्पेंद्र सिंह घोष, डॉ. रीना परमार, डॉ रुचि यादव, डॉ अनीता यादव एवं डॉ राजेश परमार उपस्थित रहे।
Comments