पेडगोजी एवं एडवांस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल और केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के बीच एक कार्यक्रम में एमओयू संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी एवं सीआईएई के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
दोनों ही संस्थानों ने आपस में संसाधन साझाकरण, और सामान्य हित के क्षेत्रों में संयुक्त पहल करते हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास, प्रशिक्षण और नवाचार को बढ़ावा देना हे। उन्होंने कहा की आम आदमी को दोनों ही संस्थानों से बहुत अपेक्षाएं हैं। सीआईएई के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता ने कहा कि ज्ञान के प्रसार और कौशल को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त कार्यशालाएं, और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से संसाधनों का कुशलतापूर्वक लाभ उठाने के लिए प्रयोगशालाओं, अनुसंधान सुविधाओं और उपकरणों को साझा करने की संभावनाएं भी बनाई जायेंगी। दोनों ही संस्थान पेडगोजी एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। सीआईएई के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने निटर की सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस की भी विजिट की एवं संयुक्त कार्य करने पर प्रतिबद्धता दर्शाई।
इस अवसर पर सीआईएई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ उदय बडग़ाओंकर ,डॉ व्ही भुसन बाबू ,डॉ एस के गिरी सहित निटर भोपाल के डीन डॉ पी के पुरोहित ,डॉ आर के दीक्षित ,डॉ सुब्रत रॉय,डॉ के के जैन ,डॉ एस एस केदार , डॉ दीपक सिंह एवं अन्य संकाय उपस्थित थे।
Comments