कृषि अध्ययनशाला में परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को दिए परीक्षा पूर्व कई महत्वपूर्ण टिप्स
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कृषि अध्ययनशाला में पहुंच परीक्षाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कृषि अध्ययनशाला में प्रायोगिक परीक्षा चल रही है, इन परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थी से परीक्षा के पूर्व चर्चा करते हुए कहा कि सेहतमंद खाना और अच्छी नींद परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के अचूक मंत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय संयम बनाए रखना चाहिए और लगातार शिक्षक के संपर्क में रहे और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहना चाहिए।
माननीय कुलपति जी ने विद्यार्थियों से परीक्षा के समय एकाग्र चित्त हो कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील की और उन्हें परीक्षा के समय विचलित न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृषि के विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है कि वे अपनी शिक्षा की जड़ से जुड़ें और इस शिक्षा से अपने समाज और देश का उत्थान करे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा का उपयोग समाज की कृषि व्यवस्था को सुधारने हेतु करने को कहा। माननीय कुलपति जी ने विभाग के शिक्षकों से भी सुचारु रूप से परीक्षा का संचालन करवाने की अपील की।
इस अवसर पर कृषि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश टेलर सहित विभाग के शिक्षकगण उपस्थित थे।
Comments