राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 254वीं आभासी संगोष्ठी 30 जुलाई रविवार सायं 4 बजे से उपन्यास एवं कथा सम्राट लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती की पूर्व संध्या व्याख्यान आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने बताया कि प्रेमचंद जयंती पर केन्द्रीत राष्ट्रीय संगोष्ठी कथा एवं उपन्यास सम्राट और समाज की चुनौतियां विषय पर होगी। संगोष्ठी मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी गुप्त वरिष्ठ लेखिका लखनऊ विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख श्रीमती सुवर्णा जाधव अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता श्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. हरिसिंह पाल, डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. अरूणा सराफ, श्रीमती श्वेता मिश्र एवं विशेष वक्ता श्रीमती किरन पोरवाल, रजनी प्रभा, शैली भागवत, संगीता केसवानी, डॉ. कृष्णा जोशी, डॉ. संगीता पाल, संध्यासिंह, संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे होगी।
राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ. शहेनाज शेख के जन्म दिवस पर अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की जावेगी।
Comments