Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा उज्जैन पुस्तक मेले का आयोजन

उज्जैन । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत (शिक्षा मंत्रालय) और जिला प्रशासन, उज्जैन (मध्य प्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में और मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं अवंतिका विश्वविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से उज्जैन पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 01 से 06 सितम्बर 2023 तक दशहरा मैदान, उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। इस पुस्तक मेले में लगभग 30 जाने माने प्रकाशकों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, मालवी, संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओँ में प्रकाशित हज़ारों उत्कृष्ट पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए लोकोपयोगी विज्ञान, लोकप्रिय सामाजिक विज्ञान, राष्ट्रीय व आत्म जीवनचरित, लोक-संस्कृति, भारतीय एवं विश्व साहित्य जैसे विषयों पर और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सहयोगी पुस्तकें भी मौजूद होंगी। प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक और बच्चों के लिए अनेक कार्यशालाओं व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।   राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत न्यास द्वारा बच्चों के लिए प्रकाशित द्विभाष...

नवीन सत्र में प्रवेश आवेदन की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाई

पांच हजार एक सौ से अधिक विद्यार्थियों ने किए प्रवेश के लिए आवेदन   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पी. जी. डिप्लोमा (फार्मेसी अध्ययनशाला के पाठ्यक्रमों को छोडकर) प्रथम वर्ष या सेमेस्टर में सीयूईटी एवं सीधे प्रवेश हेतु प्रवेश की तिथि में वृद्धि की जाकर प्रवेश की तिथि दिनांक 15 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान या विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश एवं शुल्क जमा करा सकेंगे। इस आशय की अधिसूचना आज विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव डॉ प्रज्वल खरे के हस्ताक्षर से जारी की गई है।  विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक पांच हजार एक सौ से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से लगभग दो हजार विद्यार्थियों ने फीस जमा करवा दी है। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से प्रवेश आवेदन एवं प्रवेश शुल्क निर्धारित...

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा उज्जैन पुस्तक मेला का आयोजन

उज्जैन । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत (शिक्षा मंत्रालय) और जिला प्रशासन, उज्जैन (मध्य प्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में और  मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं अवंतिका विश्वविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से उज्जैन पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 01 से 06 सितम्बर 2023 तक दशहरा मैदान, उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। इस पुस्तक मेले में लगभग 30 जाने माने प्रकाशकों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, मालवी, संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओँ में प्रकाशित हज़ारों उत्कृष्ट पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए लोकोपयोगी विज्ञान, लोकप्रिय सामाजिक विज्ञान, राष्ट्रीय व आत्म जीवनचरित, लोक-संस्कृति, भारतीय एवं विश्व साहित्य जैसे विषयों पर और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सहयोगी पुस्तकें भी मौजूद होंगी। प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक और बच्चों के लिए अनेक कार्यशालाओं व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।   राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत न्यास द्वारा बच्चों के लिए प्रकाशित द्व...

इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण उद्योगों के लिए जनशक्ति को कुशल बनाना समय की मांग हे - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट)  के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा हे। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में स्किल्ड मेन पावर तैयार हो सके। ओसेट ऐसी कंपनियां हैं जो थर्ड पार्टी आईसी-पैकेजिंग और परीक्षण सेवाएं प्रदान करती इस केंद्र में असेंबली ,टेस्टिंग, मार्किंग एंड  पैकेजिंग जैसी क्षमताओं का विकास  किया जायेगा। हाल के दिनों में भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करते हुए, भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण  के विकास के लिए एक व्यापक कार्यक्रम को मंजूरी दी थी।  इस अवसर पर बोलते हुए निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की और देख रही हे। यह क्षेत्र आज भारत सरकार  की प्राथमिकता में हे। हमारे डिज़ाइन इंजीनिअर्स तो दुनिया  में उत्कृस्ट हैं। भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन का लक्ष्य घरेलू निर्माण ...

आयुष महिला डॉक्टर्स ने वित्त मंत्री जी को रक्षासूत्र बांधकर सम्मानजनक वेतनमान की गुहार लगाई

भोपाल/उज्जैन : विगत कई दिनों से प्रदेश में वेतन संशोधन की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष शिक्षक  आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले  प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात  रहे इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा , पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा ,उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है।  यह प्रदर्शन भोपाल संभाग के आयुष कैंपस के ग्वालियर ,जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के आयुर्वेद महाविद्यालयों  के साथ-साथ भोपाल में यूनानी तथा होम्योपैथी महाविद्यालयों में भी किया जा रहा है। दुर्भाग्य से सतत चल रहे  प्रयासों के बाद भी आयुष  शिक्षकों की गुहार माननीय मुख्य मंत्री महोदय तक नहीं पहुंच पा रही है। अतः इसी क्रम में दिनांक 29 अगस्त को आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी आयुष महाविद्यालयों की  महिला प्रोफेसर्स ने माननीय वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी को रक्षा सूत्र बांध कर अपनी गुहार माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी तक पहुंचाने का निवेदन किया। साथ ही अगले क्रम में ...

शिक्षक समाज के वास्तविक शिल्पकार है - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में उत्तरप्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के टीचर्स के लिए दो सप्ताह का विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इन टीचर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक समाज के वास्तविक शिल्पकार है। तेजी से आर्थिक वैश्वीकरण और उद्योग 4.0 और डिजिटलीकरण के आगमन के युग में, बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धाएँ तकनीकी शिक्षा प्रणाली के लिए बड़ी चुनौतियाँ पैदा कर रही हैं। शिक्षकों को अपने आपको इनके लिए तैयार करना जरुरी है। शिक्षकों को शिक्षण के साथ-साथ अपने छात्रों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति शिक्षण को कॅरिअर के लिए चुनता है तो उसमें व्यावसायिक नैतिकता एवं छात्रों की अपेक्षाओं के अनुसार ज्ञान प्रदान करने के लिए पर्याप्त कुशलता होनी चाहिए।  इस कार्यक्रम को समन्वयक प्रो आर पी खंबायत, प्रो दीपक सिंह, प्रो ए एस वाल्के एवं प्रो एस एस केदार ने भी सम्बोधित किया।

खेल दिवस पर उज्जैन को उपलब्धि, उज्जैन की चार्वी मेहता ने जीता स्वर्ण पदक

उज्जैन। भोपाल में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित 52 वी. केवीएस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत  उज्जैन की छात्रा कु चार्वी मेहता ने अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में पांचो राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चार्वी आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय की रीजनल टीम का नेतृत्व करेगी। उल्लेखनीय है कि, इससे पूर्व भी चार्वी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है।  चार्वी की गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य मुकेश कुमार मीना, खेल अधिकारी राहुल राव सहित समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है। 

रसायनशास्त्र एवं जैवरसायन अध्ययनशाला में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और हार्टफुलनेस संस्था के बीच  एमओयू  के तहत रसायनशास्त्र एवं जैवरसायन अध्ययनशाला में  आत्मबोध के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर  पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक   22 से 26 अगस्त  तक किया गया। इस कार्यशाला में विक्रम विश्वविद्यालय के रसायन, भौतिकी और गणित विभाग के एम.एससी एवं बी.एससी. के 85 विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।  प्रथम सत्र में श्री नवीन मिश्रा ने व्यक्तित्व की खोज का सेशन लिया जिसका लाभ बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों ने लिया।  इसी शृंखला में  श्री नवीन मिश्रा जी ने समय   प्रबंधन पर प्रभावपूर्ण व्याख्यान  दिया ।  शुद्धीकरण  की प्रक्रिया के साथ  ध्यान  करवाया गया।  करणीय संबंध पर डॉ. नीना आर्य  ने सेशन लिया एवं मित्रता  विषय  को बहुत प्रभावी रूप  से प्रस्तुत  किया। श्री कुलदीप पाल द्वारा  प्रार्थना का महत्व, अर्थ बताते हुए ध्यान करवाया गया । "बीफ्रेन्डिंग स्ट्रेस" अर्थात तनाव के साथ मित्रता  विषय पर डॉ...

विश्वविद्यालय के शिक्षक बालिका छात्रावास की बालिकाओं को अलग-अगल स्किल आधारित तकनीकों का ज्ञान देंगे – कुलपति प्रो पांडेय

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शिक्षकों द्वारा नागझिरी स्थित बालिका छात्रावास का भ्रमण किया गया। दिनांक 26 अगस्त 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बालिका छात्रावास में पहुँच कर बालिकाओं से चर्चा की। बालिकाओं से चर्चा करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक बालिका  छात्रावास की बालिकाओं को बागवानी, मशरूम उत्पादन आदि जैसे स्किल वाली तकनीकों का ज्ञान देंगे और साथ ही यहां के शिक्षकों हफ्ते में एक दिन जाकर छात्रावास की छात्राओं को समय अनुसार पढ़ाएंगे, जिससे बालिकाओं का ज्ञानवर्धन किया जा सके।  माननीय कुलपति जी ने बालिका छात्रावास के अधिकारियों और छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराने का आग्रह किया, जिससे वे आगे अपनी पढ़ाई से संबंधित विकल्पों को और अच्छे से समझ पाएं उन्होंने बताया कि भविष्य में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों भी एसे छात्रावासों का भ्रमण कर यहां के रहवासियों के साथ संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया की पूर्व में भी कृषि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने...

प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा डॉ शिवमंगलसिंह सुमन सारस्वत सम्मान से अलंकृत

सुमनजी के काव्य से गुजरना सम्पूर्ण रागात्मक प्रवृत्ति को अनुभव करना है - प्रो शर्मा  उज्जैन। डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन स्मृति शोध संस्थान द्वारा आयोजित पद्मभूषण डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन स्मृति सम्मान समारोह में समालोचक विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा को सुमनजी के गीतों की  सांगीतिक अनुगूंज के साथ सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा का संस्थान द्वारा शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह,  पुष्प माला, मणि माला के साथ पट्टाभिषेक साफा बांधकर एवं सम्मान पत्र अर्पित कर सारस्वत अभिनन्दन किया गया। सदन में विराजित सुधीजनों ने भी भाव भरा अभिनन्दन किया। मुख्य आतिथ्य प्रदान कर रहे प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि वाल्मीकि की वाणी का नव संस्करण हैं सुमनजी। कालिदास, भास, भवभूति, माघ आदि का दिग्दर्शन करता है सुमनजी का काव्य। डॉ. शर्मा ने कहा कि नागपंचमी शाश्वत मूल्य प्रणाली है जिससे जातीय चेतना एवम कई मिथक जुड़े है किंतु यह दिन हमारे युग के ऐसे युगपुरुष पद्मभूषण सुमनजी को अर्पित होता है। सुमनजी को याद करना एक युग को याद करना ह...

मंत्रालय में आज 25-08-2023 को धरना-प्रदर्शन के साथ पूर्व अध्यक्ष बी.के.शर्मा के वर्षों बाद पहली बार भीषण आन्दोलन की गूंज : सुभाष वर्मा

🙏  द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 । आज दिनांक 25.08.2023 को मध्यप्रदेश सचिवालयीन कर्मचारी संघ, म.प्र. सचिवालय (मंत्रालय) शीघ्रलेखक संघ, अजाक्स मंत्रालयीन शाखा द्वारा मंत्रालय की वषों से लंबित मांगों के निराकरण हेतु पूर्व से आव्हानित आमसभा में कर्मचारियों की सभा के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रालय के शत-प्रतिशत अधिकारी / कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शासन द्वारा वर्षों से मांगें पूर्ण ना किए जाने हेतु आमसभा प्रदर्शन के उपरान्त रैली के रूप में मंत्रालय के तीनों भवनों की परिक्रमा कर माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देशों के उपरान्त मंत्रालय में पदस्थ वित्त सेवा के अधिकारियों की कर्मचारी विरोधी मानसिकता पर आक्रोष जाहिर करते हुए उनके स्थान पर राज्य प्रशासनिक सेवा / मंत्रालय सेवा के अधिकारियों को पदस्थ करने के लिए नारेबाजी की। मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रालय की नारी शक्ति की शत-प्रतिशत उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बनाया। धरने के बाद मंत्रालय के अधिकारी / कर्मचारियों के विशाल समूह ने मं...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार