विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट में तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे, इससे वे उज्जैन शहर का और स्वयं अपना विकास कर सकेंगे- कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
25 अगस्त 2023 को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं का भ्रमण किया एवं दोनों के बीच एम ओ यू प्रस्तावित किया
उज्जैन। 25 अगस्त 2023 को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं का भ्रमण किया। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट संचालित कर रहा है, जिसके साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी जुड़ सकते हैं। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया, इस दौरान अधिकारियों के साथ विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
इस भ्रमण के बारे में बताते हुए माननीय कुलपति प्रो. पाण्डेय जी ने बताया कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी और विक्रम विश्वविद्यालय के मध्य द्विपक्षीय समझौता (एम ओ यू) होगा जिसके तहत विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट में तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। इससे वे उज्जैन शहर का और स्वयं अपना विकास कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट में इन्टर्नशिप कर सकते हैं और स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इनक्यूबेशन सेंटर में भी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की मदद से गाजर घास से खाद बनाने की प्रक्रिया पर कार्य करेंगे, जो कि उज्जैन शहर के लिए भी अत्यंत लाभदायक होगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की मदद से रुद्र सागर के पानी को और स्वच्छ तकनीक भी समझी जायेगी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने यह भी बताया उन्हें सदैव ऐसे विद्यार्थियो की तलाश रहती है, जिनकी रचनात्मकता और सृजनात्मकता से कुछ उपयोगी बनाया जा सके और उन्हें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय से उन्हें कई प्रतिभावान विद्यार्थी मिलेंगे।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय और स्मार्ट सिटी का साथ मिलकर काम करना अत्यंत सराहनीय कदम होगा, जो विद्यार्थियों को भी लाभान्वित करेगा।
Comments