उज्जैन। भोपाल में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित 52 वी. केवीएस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत उज्जैन की छात्रा कु चार्वी मेहता ने अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में पांचो राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चार्वी आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय की रीजनल टीम का नेतृत्व करेगी।
उल्लेखनीय है कि, इससे पूर्व भी चार्वी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है।
चार्वी की गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य मुकेश कुमार मीना, खेल अधिकारी राहुल राव सहित समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।
Comments