भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में उत्तरप्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के टीचर्स के लिए दो सप्ताह का विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने इन टीचर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक समाज के वास्तविक शिल्पकार है। तेजी से आर्थिक वैश्वीकरण और उद्योग 4.0 और डिजिटलीकरण के आगमन के युग में, बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धाएँ तकनीकी शिक्षा प्रणाली के लिए बड़ी चुनौतियाँ पैदा कर रही हैं। शिक्षकों को अपने आपको इनके लिए तैयार करना जरुरी है। शिक्षकों को शिक्षण के साथ-साथ अपने छात्रों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति शिक्षण को कॅरिअर के लिए चुनता है तो उसमें व्यावसायिक नैतिकता एवं छात्रों की अपेक्षाओं के अनुसार ज्ञान प्रदान करने के लिए पर्याप्त कुशलता होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम को समन्वयक प्रो आर पी खंबायत, प्रो दीपक सिंह, प्रो ए एस वाल्के एवं प्रो एस एस केदार ने भी सम्बोधित किया।
Comments