■ सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : अवधेश प्रताप सिंह
■ मीडिया जो गंभीर मुद्दे उठाती हैं उन्हें विधानसभा में विधायकगण भी प्रमुखता से उठाते हैं : प्रमुख सचिव विधानसभा
■ सभी को राजनीति का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ प्रतिमा सिंह
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
उज्जैन, गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 । राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन से वापिसी में आज श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा उज्जैन में अल्प प्रवास कर सपत्नीक ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर श्री महाकाल भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्री महाकाल लोक परिसर का जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात् उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष के आमंत्रण पर श्री सिंह उज्जैन प्रेस क्लब सभागृह पहुँचे जहाँ प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह हाड़ा एवं प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय कार्यक्रम में प्रमुख सचिव विधान सभा का आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वल के साथ हुई जिसके बाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ गणपत सिंह चौहान, प्रदीप मालवीय, सह सचिव रवि सेन, भूपेंद्र भूतड़ा, सुमेर सोलंकी, अशोक त्रिपाठी, प्रणव नागर, निलेश खोयरे, मनोज तिलक, अपूर्व देवड़ा, विकास शर्मा, संजय शुक्ल, गोविंद प्रजापत, राहुल यादव द्वारा विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं डॉ प्रतिमा सिंह जी का स्मृति चिन्ह और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव के रूप में श्री अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा संसद तथा विधायिका में उत्कृष्ट विधायी व समाज सेवा के कार्य करने पर सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा आपका शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र के साथ सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर श्री सिंह ने आत्मीय सम्मान के लिए उज्जैन प्रेस क्लब का आभार व्यक्त कर कहा कि, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने से पत्रकारों की लोकतांत्रिक एवं सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए नई पीढ़ी तक विधायी गतिविधियों तथा सामाजिक सरोकार का सही पक्ष पहुँचे इस हेतु रचनात्मक पत्रकारिता जरुरी है। समाचार पत्रों में विधायी सदनों में शोर शराबे के स्थान पर जनहित के मुद्दों या विधान पर चर्चा को प्राथमिकता दी जाना चाहिए जिससे सदस्यों की गंभीर विषयों में चर्चा की रुचि बढ़े।
वर्तमान मे कार्यपालिका, न्यायपालिका की तरह ही पत्रकारिता का भी एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है, क्योंकि मीडिया छोटे या बड़े जो भी मुद्दे प्रकाशित और प्रसारित करती है अब न सिर्फ उन पर ध्यान दिया जाता है बल्कि यह मुद्दा विधानसभा में भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। यह बात विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने उज्जैन प्रेस क्लब पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। आपने आगे कहा कि, पत्रकारिता के माध्यम से हम समाज में हो रहे मूल्यों के क्षरण को रोक सकते हैं। पॉजिटिव पत्रकारिता कर यदि मुद्दों को सही तरीके से उठाया जाए तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। आपने यह भी कहा कि, जनप्रतिनिधियों की जनसेवा में भी पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि मीडिया के द्वारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर ही जनसेवक भी तत्काल कार्य करते हैं।
● सभी को राजनीति का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ प्रतिमा सिंह
कार्यक्रम के दौरान डॉ.प्रतिमा सिंह ( प्रोफेसर), संचालक - कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ संसदीय कार्य विभाग, म.प्र शासन भोपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि, समाज में मीडिया का अपना एक दायित्व है जिसके कारण इसे चौथा स्तंभ कहा जाता है। आपने बताया कि, कॉलेज मे तो राजनीतिक शास्त्र पढ़ने वाले विद्यार्थियो को राजनीति के बारे मे काफी जानकारी रहती है लेकिन सभी को यह जानकारी होना चाहिए कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कौन है ! चुनाव प्रक्रिया क्या होती है ! मुख्यमंत्री बदलने के बाद आगे और कौन-कौन बदले जा सकते हैं। यह सारी जानकारी आज की जनरेशन को सिर्फ और सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही मिलती है। स्थिति यह है कि जब तक मीडिया किसी को इस बारे मे जानकारी उपलब्ध नही करवाता तब तक किसी को यह जानकारी नही होती है।
कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों के वरिष्ठ संवाददाता सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी द्वारा किया गया।
राधेश्याम चौऋषिया
उज्जैन, गुरुवार, 24 अगस्त, 2023 । उज्जैन प्रवास के दौरान आज मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह व डॉ.प्रतिमा सिंह, प्रोफेसर, संचालक - कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ, संसदीय कार्य विभाग, म.प्र शासन भोपाल ने ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल भगवान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद आपने श्री महाकाल लोक का भी अवलोकन किया ।
ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन द्वारा मंदिर में आपका स्वागत/अभिनन्दन भी किया गया । इस दौरान आपके साथ उज्जैन जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिला प्रोटोकॉल अधिकारी आदि भी साथ ही रहे हैं ।
Comments