विश्वविद्यालय के शिक्षक बालिका छात्रावास की बालिकाओं को अलग-अगल स्किल आधारित तकनीकों का ज्ञान देंगे – कुलपति प्रो पांडेय
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शिक्षकों द्वारा नागझिरी स्थित बालिका छात्रावास का भ्रमण किया गया।
दिनांक 26 अगस्त 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बालिका छात्रावास में पहुँच कर बालिकाओं से चर्चा की। बालिकाओं से चर्चा करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक बालिका छात्रावास की बालिकाओं को बागवानी, मशरूम उत्पादन आदि जैसे स्किल वाली तकनीकों का ज्ञान देंगे और साथ ही यहां के शिक्षकों हफ्ते में एक दिन जाकर छात्रावास की छात्राओं को समय अनुसार पढ़ाएंगे, जिससे बालिकाओं का ज्ञानवर्धन किया जा सके।
माननीय कुलपति जी ने बालिका छात्रावास के अधिकारियों और छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराने का आग्रह किया, जिससे वे आगे अपनी पढ़ाई से संबंधित विकल्पों को और अच्छे से समझ पाएं उन्होंने बताया कि भविष्य में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों भी एसे छात्रावासों का भ्रमण कर यहां के रहवासियों के साथ संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया की पूर्व में भी कृषि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने यहां का भ्रमण किया है और विद्यार्थियों से संपर्क किया है।
इस अवसर पर कुलपति जी के साथ प्रोफेसर संदीप तिवारी और प्रोफेसर राजेश टेलर उपस्थित थे।
Comments