Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयंती पर होंगे दो दिवसीय आयोजन

1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया जाएगा 2 अक्टूबर को प्रातः 10:45 पर होगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, राष्ट्रीय परिसंवाद एवं व्याख्यान का आयोजन उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन होंगे। दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया जाएगा। इस आयोजन में एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की जाएगी। दिनांक 2 अक्टूबर को महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, सांगीतिक प्रस्तुति एवं राष्ट्रीय परिसंवाद और व्याख्यान का आयोजन होगा। यह परिसंवाद महात्मा गांधी की लोक व्याप्ति पर केंद्रित होगा। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की जाएगी। गौरतलब, है की माननीय प्...

संजा लोकोत्सव 2023 में पहले दिन होगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 1 अक्टूबर को

भारतीय लोक और जनजातीय साहित्य एवं संस्कृति : सामाजिक परिवर्तन, विविध परम्पराएँ और  शैलियाँ पर केंद्रित संगोष्ठी में जुटेंगे देश - दुनिया के विद्वान एवं अध्येता  उज्जैन । प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित संजा लोकोत्सव 2023 में पहले दिन भारतीय लोक और जनजातीय साहित्य एवं संस्कृति : सामाजिक परिवर्तन, विविध परम्पराएँ और  शैलियाँ पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 1 अक्टूबर, रविवार को प्रातःकाल 11 बजे से सन्ध्या तक  कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में देश - दुनिया के विद्वान एवं अध्येता भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं।  संगोष्ठी में आमंत्रित अतिथि वक्ताओं में लोक संस्कृतिविद डॉ राजेन्द्र रंजन चतुर्वेदी, पानीपत, हरियाणा, प्रो नवीन चन्द्र लोहनी, मेरठ, डॉ पूरन सहगल, मनासा, प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा,  उज्जैन, डॉ धर्मेंद्र पारे, भोपाल, श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो नॉर्वे, डॉ मीरा सिंह, यूएसए, डॉ श्रीकृष्ण जुगनू, उदयपुर, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, उज्जैन, प्रो कल्...

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया जाएगा

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया जाएगा।  इस आयोजन में एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की जाएगी।      विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की जाएगी। गौरतलब, है की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर उन्हें स्वछांजलि देने हेतु संपूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय स्वच्छता पखवाड़े का भाग बन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए अत्यन्त आवाश्यक है और हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा उत्तरदायित्व ...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई महिला में नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महिला इकाई में नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति एक वर्ष के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर की अनुमति से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने की है। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दरलाल जोशी सूरज ने देते हुए बताया कि संचेतना की महिला इकाई में अध्यक्ष डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर (राज), कार्यकारी  अध्यक्ष डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद (उ.प्र.), महासचिव डॉ. रेणुका सिरोया कुमुदनी उदयपुर (राज.), उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा पाटील खण्डवा (म.प्र.), डॉ. स्वाति श्रीवास्तव रायपुर (छग),  प्रिया मयेकर थाणे (महा.), श्रीमती पुष्पा गरोठिया भोपाल (म.प्र.), परामिता षडंगी मुम्बई (महा.), गरिमा गर्ग पंचकुला डॉ  शालिनी शर्मा बरेली (उ.प्र.), सविता इंगले पुणे (महा.),  सीमा निगम रायपुर (छग), स्मृति चौधरी सहारनपुर (उ.प्र.) प्रवीणा शर्मा पटियाला (पंजाब), डॉ. दक्षा जोशी अहमदाबाद (गुज.), संयुक्तत सचिव मनीषा खेडेकर धार (म.प्र.), सचिव संध्यासिंह पुणे (महा.), डॉ. वर्षा सिंह मुम्बई (महा.), संगीता हडके भोपाल (म.प्र.), कविता वशिष्ठ देवास (म.प्र.), संगीता सिंह दमोह (म.प्र.)...

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक सम्पन्न

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 29 सितंबर 2023 को निरंतरता में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री संजय नाहर, डॉ. विनोद यादव, श्रीमती ममता बैंडवाल, डॉ. कुसुमलता निंगवाल, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. डी.एम. कुमावत, डॉ. अरुणा सेठी, डॉ. मंसूर खान, डॉ. उमा शर्मा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एवं कुलसचिव, श्री प्रज्वल खरे उपस्थित थे। विद्यापरिषद् की स्थायी समिति की बैठक दिनांक 06 सितंबर 2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। विद्यासंबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड की बैठक दिनांक 06 सितम्बर 2023 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। शोध अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंधों के परीक्षकों की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की गई पीएच.डी. उपाधि की सूचना गाह्य की गई। बैठक में कुलसचिव, श्री प्रज्वल खरे ने आभार व्यक्त किया।

एशियन गेम्स में भारत का नेतृत्व करेगी मध्य प्रदेश की चार्वी मेहता

शहर की बेटी ने शह-मात के खेल शतरंज में इतिहास रचा  एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली उज्जैन की पहली खिलाड़ी  उज्जैन। उज्जैन की चार्वी मेहता शह-मात के खेल शतरंज में इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में भारत की महिला टीम का नेतृत्व करेगी। एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से चीन के हांगझोऊ शहर में खेलें जायेंगे, जिसके लिए पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने आज भारतीय शतरंज टीम की घोषणा की। जिसके अनुसार महिला एवं पुरुष टीम में 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। महिला टीम में मध्य प्रदेश की चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की राजू प्रेमा कनिश्री  एवं शेरोंन रचेल अभय तथा पुरुष टीम में महाराष्ट्र के शशिकांत कुटवाल एवं आंध्र प्रदेश के अक्की सेट्टी एवं अरिगल नवीन कुमार का चयन किया गया है। यह जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ एवं सचिव महावीर जैन में देते हुए बताया कि, केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत चार्वी शहर की पहली खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर शहर को गौरवान्वित कर रही है। 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स विश्व शतरंज महासंघ के नियम अ...

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव की उपस्थिति में 32 आवासों का किया लोकार्पण

🙏🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏🙏 भोपाल, गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गुरूवार को विधायक विश्रामगृह परिसर में निर्मित एच टाइप 32 आवासों का लोकार्पण किया एवं उनके आवंटन आदेश विधानसभा के कर्मचारियों को सौंपे। उल्लेखनीय है कि, परिसर में कुल 64 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से शेष 32 आई टाइप आवास भी शीघ्र कर्मचारियों को आवंटित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विधानसभा कर्मचारियों के लिए बनाए गए ये आवास सर्वसुविधा युक्त है। एच टाइप में जहां दो बेडरूम, एक ड्राइंगरूम, किचन व बालकनी है वहीं आई टाइप में एक बेडरूम, एक ड्राइंगरूम, किचन एवं बालकनी है। दोनो आवासों में गार्डन, पार्किंग की भी सुविधा है। शीघ्र ही लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि, लंबे समय से कर्मचारियों की शासकीय आवास की मांग लंबित थी, जिसे प्राथमिकता से विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने अपने कार्यकाल में पूर्ण करवाया एवं कर्मचारियों व उनके परिवारों को सुविधायुक्त आवास ...

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कर्मचारी श्री जग जाहिर बैगा को सम्मानित किया गया

🙏🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏🙏 भोपाल, गुरुवार, 28 सितम्बर, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज भी विधानसभा सचिवालय को अपना परिवार मानते हुए  “हर वर्ग“ तथा "हर-श्रेणी"  के अधिकारी-कर्मचारियों का ध्यान रखा, आवश्यकता अनुसार समय-समय पर न्याय किया ।  जनसंपर्क शाखा में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी श्री जग ज़ाहिर बैगा (आदिवासी बैगा) है,  इनके द्वारा कुशलता पूर्वक अच्छा कार्य किये जाने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम द्वारा इनको पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह, सचिव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के शुभ हाथों से सम्मानित होने पर श्री जे जे को खूब खूब बधाई और शुभकामनाएं दी । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ●...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार