🙏🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏🙏
भोपाल, गुरुवार, 28 सितंबर, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गुरूवार को विधायक विश्रामगृह परिसर में निर्मित एच टाइप 32 आवासों का लोकार्पण किया एवं उनके आवंटन आदेश विधानसभा के कर्मचारियों को सौंपे। उल्लेखनीय है कि, परिसर में कुल 64 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से शेष 32 आई टाइप आवास भी शीघ्र कर्मचारियों को आवंटित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विधानसभा कर्मचारियों के लिए बनाए गए ये आवास सर्वसुविधा युक्त है। एच टाइप में जहां दो बेडरूम, एक ड्राइंगरूम, किचन व बालकनी है वहीं आई टाइप में एक बेडरूम, एक ड्राइंगरूम, किचन एवं बालकनी है। दोनो आवासों में गार्डन, पार्किंग की भी सुविधा है। शीघ्र ही लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि, लंबे समय से कर्मचारियों की शासकीय आवास की मांग लंबित थी, जिसे प्राथमिकता से विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने अपने कार्यकाल में पूर्ण करवाया एवं कर्मचारियों व उनके परिवारों को सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराया है।
हर वर्ग - हर श्रेणी का रखा ध्यान
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय को अपना परिवार मानते हुए हर वर्ग एवं हर श्रेणी के कर्मचारियों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा है। श्री गौतम ने लगातार कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में पहल की एवं उन्हें न्याय दिलवाया। विधानसभा की जनसंपर्क शाखा में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी श्री जग जाहिर बैगा ; बैगा आदिवासी द्वारा कुशलतापूर्वक अपना कार्य किए जाने पर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने उनका पुष्प-गुच्छ देकर सम्मान किया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments