आयुष महाविद्यालय के शिक्षकों ने वेतनमान पुनरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, ट्विटर पर भी चल रहा अभियान
उज्जैन/भोपाल। माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल को आयुष चिकित्सा महाविद्यालय, मध्यप्रदेश शासन के शिक्षक संवर्ग का वेतनमान पुनरीक्षण करने हेतु ट्विटर पर भी पत्र लिख कर अभियान चलाया जा रहा हैं।
पत्र में मुख्यमंत्री जी से नम्र निवेदन किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी के कुल 9 चिकित्सा महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें लगभग ढाई सौ प्रोफेसर कार्यरत हैं। उक्त शिक्षक संवर्ग का वेतनमान पुनरक्षित कर मेडिकल कॉलेज के शिक्षक संवर्ग के समतुल्य करने की कृपा करें।
पत्र में यह भी लिखा है कि, महोदय आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा कि, आपके द्वारा गत वर्ष उज्जैन के अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के समक्ष भी इस आशय के समाधान की घोषणा की गई थी। अतः श्रीमान से निवेदन है कि, आयुष महाविद्यालय के शिक्षक संवर्ग का वेतनमान पुनरक्षित करने की कृपा करें। इससे मात्र 13 करोड़ का अतिरिक्त व्यय आयेगा।
इन महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई गए लगभग 25 से 30000 चिकित्सक मध्य प्रदेश की 5 करोड़ जनता की चिकित्सा सेवा गांव-गांव में कर रहे हैं तथा यह आयुष परिवार पुराना निष्ठावान संवर्ग रहा है, अतः इनको न्याय देने और उनकी समस्या का समाधान करने हेतु आपसे निवेदन है।
@ChouhanShivraj pic.twitter.com/3Y6tkT5KS5
— Ritu Soni (@RituSoni1347001) September 10, 2023
Comments